
#धमाका न्यूज़: यातायात पुलिस ने शहर में तेज अवाज, फटाका फोडने वाले बुलेट सवारों के किये चालान, नो इंट्री में घुसे भारी वाहन किये जब्त
शिवपुरी। यातायात पुलिस शिवपुरी ने प्रतिबन्धित इलाके में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर कार्यवाही अंजाम दी है साथ ही शहर में तेज अवाज एवं फटाका फोडने वाले बुलेट सवारों के चालान कर साइलेंसर जब्त कर लिए हैं. बता दें की पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 09/09/2024 को प्रतिबंधित क्षैत्र, नो एन्ट्री में पाये गये 4 भारी वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर वाहन चालकों से 20000/- रू समन शुल्क राशि अधरोपित की गई। विगत माहों में प्रतिबंधित क्षैत्र में वाहन चलाने वाले 43 वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 215000/- की समन शुल्क राशि अधीरोपित की गई है। ट्रेफिक प्रभारी धन्यजय शर्मा ने बताया की इसी क्रम में आज वाहन चेकिंग के दौरान शहर में तेज अवाज एवं फटाका फोडने वाले 2 बुलेट मोटर साईकिल चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 2000 रू समन शुल्कराशि वसूल की गई है एवं तेज आवाज वाले साईलेंसरों को भी जप्त किया गया है। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही निरन्तर जारी है, यातायात पुलिस शिवपुरी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें