
#धमाका_न्यूज: लाखों खर्च फिर भी नहीं जलतीं नगर में हाईमास्ट लाइटें, झांसी रोड आईटीआई के पास चौराहा पर रहता अंधकार
शिवपुरी। नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर के विभिन्न चौराहों पर हाईमास्ट लाइटें लगवाई थी। जिससे चौराहे जगमग हो सकें। लेकिन ये लाइट नहीं जलती जिससे रात को गहन अंधकार रहता हैं। लोगों के अनुसार नपा अधिकारी किसी वारदात के इंतजार में चैन की नींद सो रहे हैं। ताजा मामला आईटीआई के पास झांसी वाइपास चौराहा का हैं जहां रात को अंधेरा पसरा रहता हैं। जबकि इस रास्ते पर खुद नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का भी निवास हैं और उनका यहां से हर दिन निकलना होता है।साथ ही झांसी तरफ यात्रा करने वाले यात्री, महिलाएं, इस अंधेरे चौराहे पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं लेकिन नपा का ध्यान नहीं हैं। लोगों ने टिप्स देते हुए कहा की नगर के किन इलाकों में पथ प्रकाश उपकरण खराब या नहीं हैं उनको नपा खुद दो चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर रात को चिन्हित करवाया करें जिससे पूरा शहर जगमग हो। कुछ दिन की मॉनिटरिंग के चलते लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें