शिवपुरी। नगर में अनेक जगह भगवान गणेश जी की स्थापना हुई और भक्ति का दौर चला। सुबह शाम आरती की जाती फिर प्रसाद वितरण और झांकी भी लगाई जाती।
लुहारपुरा इलाके में विराजे श्री जी
इसी क्रम में नगर के लुहारपुरा इलाके में माॅ आसमानी युवा गणेश समिति छोटालुहारपुरा शिवपुरी ने गणेश जी की सुन्दर मूर्ति स्थापित की। समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव थे यहाँ जागरण भी हुआ.
ग्वालियर वायपास पर भगवान गणेश जी की स्थापना की

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें