शिवपुरी। देश भर से आये 55 कवियों को सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर अनंत विजय, दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त रंजय अत्रिश्य, ऑल इण्डिया रेडियो के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी चर्चित गजलकार श्री राम अवता बैरवा, सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ प्रीति त्रिपाठी एवं सतमोला कवियों की चौपाल के मानद निदेशक श्री अक्षय अग्रवाल का जिन्होंने सभी कवियों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। सभी कवियों को उपहार और प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया गया । अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री अनंत विजय जी ने देश भर से पधारे कवियों को पाथेय दिया। उन्होंने सतमोला कवियों की चौपाल की टीम के प्रमुख श्री अनिल कुमार मित्तल (चैयरमेन सतमोला ग्रुप) श्री राकेश गुप्ता (चैयरमेन साधना टीवी) एवं कार्यक्रम के संस्थापक निर्माता प्रवीण आर्य के सद्प्रयासों की सराहना की। देश भर से पधारे कवियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी । शिवपुरी के वरिष्ठ कवि अवधेश सक्सेना, शायरी में देश भर के मंचों पर छा जाने वाले सुकून शिवपुरी और बदरवास के उत्कृष्ट गीतकार घनश्याम शर्मा के उत्कृष्ट काव्य पाठ की रिकॉर्डिंग नोएडा स्थित साधना टीवी के स्टूडियो में हुई जिसका प्रसारण आने वाले दिनों में साधना चैनल पर होगा । रिकॉर्डिंग के पश्चात शिवपुरी के तीनों साहित्यकारों को उत्कृष्ट काव्य पाठ का प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में अवधेश सक्सेना का ग़ज़ल संग्रह हज़ारों सवाल भी पुनः लोकार्पित किया गया । शिवपुरी के साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने तीनों साहित्यकारों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं जिसके लिये अवधेश सक्सेना सुकून शिवपुरी और घनश्याम शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें