शिवपुरी। शहर के सरस्वती विद्यापीठ में अध्ययरत कक्षा 10 के छात्र की पत्थर से कुचलकर किसी ने हत्या कर दी। कुछ देर पहले उसे crpf केम्प के पास एक सुनसान रास्ते से लोग उठाकर लाये जिसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. उक्त
छात्र मिलन धाकड़ पुत्र हरि धाकड़ निवासी रायपुर बैराड हाल निवासी कमला हेरिटेज के पास शिवपुरी की हत्या से नगर में सनसनी फैल गईं है. बताया जा रहा है की स्कूल यूनिफार्म पहनकर उक्त छात्र घर से एक ऑटो में निकला था लेकिन बाद में उसकी बॉडी लोगों को लहूलुहान नजर आई मोके पर लोग जमा हुए तो पास में पत्थर पड़ा था जिस पर खून लगा था। लोगों ने उसे सीधा किया तब उसकी बॉडी में जान थी लोग उसे देखते रहें बातें करते रहें लेकिन एक व्यक्ति ने उसे अस्पताल ले जाने गोदी में उठाया लेकिन कोई आगे नहीं आया तो उसने भी छात्र को वापिस नीचे रख दिया. छात्र की नेम प्लेट पर सरस्वती विद्यापीठ लिखा देख लोग उसके बारे में बाते करते दिखे. बाद में पुलिस मोके पर पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। उसे समय पर पानी मिलता और अस्पताल आ जाता तो शायद जान बच जाती! (देखिए ऑन स्पॉट video )
इधर देहात टीआई जितेंद्र छावई ने धमाका को बताया की छात्र की पत्थर से हत्या की गईं उसके चेहरे पर एक गंभीर घाव नजर आया, पीएम कराया जा रहा है, हत्यारे की तेजी से तलाश शुरू कर दी हैं, छात्र स्कूल की बजाए हत्या स्थल कैसे पहुंचा ये भी पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें