
#धमाका_अलर्ट: @gadkariji शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन सड़क हुई जख्मी, रोज हो रहे हादसे, 100 किमी में दो दो टोल, फिर भी सड़क खराब
शिवपुरी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश की सड़कों के बेहतर होने का दम भरते हैं लेकिन हकीकत में हालत खराब हैं। सौ किमी की दूरी में दो दो टोल वसूलने के बाद भी सुविधा नहीं मिल पा रही। जनता ने सोशल साइड पर लिखा की एनएचएआई के सक्षम अधिकारी ग्वालियर शिवपुरी फोर लाइन हाईवे के इन गड्ढों को भरवा दें जान लेव हो रहे हैं। स्थान मुडखेड़ टोल टैक्स और गाराघाट रेस्ट हाउस के बीच। भानगढ़ चौराहा से पहले भी दो-तीन गाड़ियां इन गड्ढों के कारण पलट चुकी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें