Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : कलेक्टर साहब जरा ध्यान दीजिये, एसडीएम शिवपुरी ने जो ट्रक पकड़ा, gst ने टैक्स चोरी का दर्ज कराया केस, ये इकलौता मामला नहीं, कृषि उपज मंडी की सांठगांठ से हर दिन लगता राजस्व को चूना, व्यापारियों की पौ बारह

शनिवार, 21 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 20 सितंबर 2024। अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी SDM उमेश कौरव ने गत दिवस हाइवे पर औचक निरीक्षण में एक ट्रक पकड़ लिया। उक्त वाहन पर टैक्स चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ। इस दौरान तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा एवं पटवारी मौजूद थे। औचक निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग गुना रोड पर भैया होटल के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजे 1737 की जांच की गई। जिसमें मूंगफली के दाने 300 क्विंटल भरे हुए थे। ड्रायवर से मण्डी टैक्स की रसीद एवं जीएसटी टैक्स की रसीद मांगी गई। उसके पास वह उपलब्ध नहीं थी। इसलिए ट्रक को जप्त कर यातायात थाना शिवपुरी में रखवाया गया। मण्डी टैक्स चोरी का प्रकरण तैयार कराया गया। जीएसटी टैक्स की चोरी की कार्यवाही हेतु जीएसटी के सहायक आयुक्त को सूचना दी गई। मौके पर सहायक आयुक्त जया शर्मा उपस्थित हुई। उनके द्वारा जीएसटी टैक्स चोरी का प्रकरण बनाए जाने की कार्यवाही की गईं। कलेक्टर साहब यह तो ठीक लेकिन कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी इसी तरह की अनदेखी और लापरवाही के साथ साथ साठगांठ को लेकर लम्बे समय से सवालों के घेरे में है. खासतौर से जबसे पिपर समा ग्राम के निकट मंडी संचालित हुई तभी से मंडी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। कभी सरसों, सोयाबीन, मूंगफली के ट्रकों की मंडी से अवैध निकासी का शोर उठा तो कभी प्याज़, कद्दू और यह सब व्यवसाइयो ने बाहरी खरीद कर बिना राजस्व अदा किये ट्रक बाहर भेजकर मोटी रकम कमाई। हद तो यह हैं की सचिव समय समय पर बदलते रहे लेकिन घोटाले बदस्तूर जारी हैं। अतः जिले के सवेदनशील कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से अपील है की जिले के गोदामों पर आकस्मिक छापामारी की जाये तो बिना टेक्स का हजारों क्विंटल माल बाहर निकल सकता है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129