Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: LIC अभिकर्ता विपिन कुमार शिवहरे सम्मानित, एलआईसी ने मनाया अभिकर्ता सम्मान दिवस

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। 4 सितंबर 24 को हर वर्ष की भांति भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा शिवपुरी द्वारा अभिकर्ताओं के उत्साहवर्धन एवं उनके द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें शिवपुरी के LIC अभिकर्ता विपिन कुमार शिवहरे को भी सम्मानित किया गया।
 इस मौके पर ग्वालियर मंडल से आए वरिष्ठ LIC अधिकारियों ने अभिकर्ताओं को सम्मानित किया एवं LIC अभिकर्ता विपिन कुमार शिवहरे द्वारा बीमा धारकों को जो बेहतरीन  सर्विसिंग दी जा रही है, उसे लेकर सम्मानित किया। शिवहरेजैसे सही समय पर दावों का भुगतान करवाना, सही समय पर बीमा धारकों की प्रीमियम जमा करवाना एवं अन्य सेवाएं जैसे नामन व पते में परिवर्तन करवाना  पॉलिसी बांड का वितरण  एवं प्रीमियम जमा करने के संबंध में जो बहुत सारी सुविधाएं एलआईसी ने प्रदान की हुई हैं उन सब की जानकारी पॉलिसी धारकों तक पहुंचाना एवं उनसे लगातार संपर्क में बने रहना उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या व प्रश्नावली के समाधान के लिए तत्पर रहना आदि के लिए विशेष रूप से शाखा प्रबंधक श्री मुकेश बघेल जी एवं उनकी टीम ने सम्मानित करके उत्साह वर्धन किया जिससे अन्य अभिकर्ता साथी भी उनसे प्रेरणा ले सकें, इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री मुकेश बघेल जी ने फरमाया कि अभिकर्ता साथी हमारी LIC की रीढ़ की हड्डि जैसे हैं इनकी सेवाओं के बिना LIC की सफलता की शुभकामना भी हम नहीं कर सकते हैं क्योंकि   अभिकर्ता साथी ही एलआईसी की बागडोर संभाले हुए हैं घर-घर जाकर बीमा उत्पादों के बारे में अभिकर्ता साथी ही जानकारी देते हैं और संभावित बीमा धारकों को उनके बीमाहित के हिसाब से खास उनके लिए सबसे उचित पॉलिसी के बारे में जानकारियां प्रदान करते हैं और निगम पालिसी धारकों से प्राप्त प्रीमियम आय का सदुपयोग कैसे राष्ट्रहित में  करता है यह सब जानकारियां अभिकर्ता ही जन-जन तक पहुंचाते हैं, भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है *योगक्षेमं वहाम्यहम*  भगवान के इस महावाक्य को आज हम अगर सार्थक कर पा रहे हैं तो वह सब हम अभिकर्ता साथियों के सहयोग के कारण ही कर पा रहे हैं, हमें गर्व है कि हम भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करते हैं, क्योंकि हमारे निगम का काम हमें रोजगार ,रोजी रोटी कमाने के साथ साथ हमें जनसेवा के माध्यम से पुन्य राशि भी कमाने का मौका उपलब्ध करवाता है, निगम इस महापुन्य के काम में सन् 1956 से लगातार लगा हुआ है, क्योंकि जीवन बीमा के माध्यम से लोग आसानी से बचत करके अपनी पूंजी को बढ़ाने का काम  और अपने भविष्य को उज्जवल करने का काम करते हैं और फिर असली सबसे बड़े लाभ की बात तो यह है कि बीमे के माध्यम से हम निश्चिंत रह पाते हैं कि चलो मृत्यु तो जीवन का अटल सत्य है ही यह तो एक न एक दिन सभी को आनी ही है लेकिन कब आनी है यह निश्चित किसी का नहीं है इसलिए बीमे के माध्यम से हम अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए निश्चिंत हो जाते हैं, बीमा के माध्यम से लोग बचत करने के लिए बाध्य भी होते हैं, यह बचत जीते जी तो हमारे काम आती ही है और जिंदगी के बाद भी हमारे अपने प्रिय जनों जिनको हम अपनी जान जैसा प्यार करते हैं उनके काम आती है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129