शिवपुरी। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में शहर के बाईपास स्थित रातौर ग्राम के निकट मंगलवार को घर के बाहर खड़ी हुई दो बाइकों को दिनदहाड़े चोरों ने चुरा लिया। चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दूसरी बुलेट चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। विवेक धाकड़ ने बताया कि चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने किसी की परवाह किए बिना घर के बाहर खड़ी हुई दो बाइकों पर एक साथ हाथ डाला और दोनों ही बाइक चोरी कर ले गए। उक्त बाइक रातोर फोरलाईन मां शारदा होटल से कल 17/09/24 दोपहर 1:30 से 2:30 बजे दिन दहाड़े घर के बाहर से चोरी की गईं। घर के बाहर खड़ी दो बाइको में royal enfield Bullet 350 और दूसरी Hero Splendor शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें