Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : खौफनाक सड़क हादसा, देखिये video, गुरुग्राम की मुख्य सड़क पर रॉन्ग साइड पार्क एक कार ने तेज रफ़्तार बाइकर की मोके पर ही जान ले ली

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
गुरुग्राम। दिल दहला देने वाले सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा शामिल हो गया है. गुड़गांव, गुरुग्राम की मुख्य सड़क पर रॉन्ग साइड पार्क एक कार ने तेज रफ़्तार बाइकर की मोके पर ही जान ले ली. बाइक इतनी जोर से जाकर कार से टकराई की कार का एयर बेग खुल गया जबकि युवक कांच से टकराते हुए हवा में उछला और कार के पीछे जाकर गिरा और तत्काल उसकी मौत हो गईं. इस हादसे का जो खौफनाक वीडियो सामने आया वह गुरुग्राम की मुख्य सड़क का है. इस सड़क पर रफ्तार से बात करते बाइकर ने इस तरह मौत को गले लगा लिया जिसे देखकर अच्छे अच्छो के रोंगटे खडे हो जायेंगे. बाइक सवार 
मृतक अक्षत गर्ग (23) गलत दिशा में आकर ख़डी महिंद्रा कार से टकरा गया। हादसे में अक्षत को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसे बचाया नहीं जा सका। बीजेपी का स्टिकर लगा था कार पर उसी दिन मिली जमानत 
सरकार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए क़ानून सख्त करने की बात कह रही है लेकिन कुछ मामले क़ानून के पालन हारों पर सवाल खडे करते दिखाई देते हैं. इस हादसे में कार कुलदीप कुमार ठाकुर के नाम रजिस्टर्ड  है जिसे पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज किया और तत्काल रिहा कर दिया. जिसके बाद लोगो की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई.
देखिये video, माँ बोली मेरा बेटा चला गया और वो चेन से सोया 
हादसे से व्यथित मृतक अक्षत की माँ का रोकर बुरा हाल है उनका कहना है मेरा बेटा चला गया और पुलिस ने कार वाले को उसी दिन छोड़ दिया वो चैन से सोया और मेरा बेटा चला गया. मेरा बेटा बहिन, माँ की देखरेख करने वाला इकलौता बेटा था. पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया 
#गुड़गांव #गुरुग्राम में हुए एक #सड़क #दुर्घटना का यह वीडियो वायरल हुआ। गलत दिशा में चल रही कार की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। स्पोर्ट्स बाइक और गलत दिशा में गाड़ी चलाना शहर की सड़कों पर सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन @TrafficGGM इस समस्या को दूर करने में विफल रहा है।  #वायरलवीडियो
#bikeaccident #gurugram










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129