शिवपुरी। शिवपुरी के विनम्र विधायक देवेंद्र जैन गुरुवार को चाट वाले बन गए. उन्होने अपने हाथों से नेता साथियो को टिक्की पिलाई. जी हाँ, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन टिक्की पिलाने वाले बन गए और पीने वाले प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पिछोर के दबंग विधायक प्रीतम सिंह लोधी, राजू बाथम और मुन्नालाल कुशवाह, इतना ही नहीं सेकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। बता दें की शिवपुरी दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन तोमर गुरुवार को जनता के हीरो बन बैठे हैं जिला अस्पताल, पोहरी अस्पताल का ओचक निरिक्षण कर व्यवस्था में सुधार के निर्देश देकर वे जनता के हीरो बन गए. दरअसल व्यवस्था चौपाट हैं और ऐसे में आधीरात निरीक्षण होना जनता को पसंद आया इसी बीच वे दिन में मार्केट निकले तो टिक्की पी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें