Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: जाको राखे साइयाँ...."मौत के मुंह में थे फिर भी नहीं हारी हिम्मत", "बाढ़ के पानी में डूबी कार की छत पर बेखौफ पति-पत्नी" वीडियो हो गया वायरल, पढ़िए पूरी खबर, देखिये video

सोमवार, 9 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka Special News: Jako Rakhe Saiyan...." Even though they were on the verge of death, they did not lose courage", "Husband-wife fearless on the roof of a car submerged in flood water" video went viral, read full news, watch video
जाको राखे साइयाँ....
Gujrat गुजरात। कहते हैं विपत्ती कहके नहीं आती लेकिन आ भी जाये ओर हम साहस, दिमाग़ को स्थिर रखकर काम ले तो बात बन जाती है जी हाँ जो वीडियो हम लेकर हाजिर हैँ वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुजरात का है।
                     (देखिये video)
जहां बाढ़ के पानी में लगभग डूब चुकी कार की छत पर पति-पत्नी आराम से बैठे हुए हैं। मामला गुजरात के साबरकांठा जिले का है। यहां एक कार उफनती नदी में फंस गई और उसमें सवार दंपति ने दो घंटे अपनी कार की छत पर किसी तरह बैठे रहकर अपनी जान बचाई। वहाव तेज था नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा था दोनों कार की छत पर जाकर बैठ गए किस्मत से फोन भी काम कर रहा था। दोनों बिना घबराए तब तक बैठे रहे जब तक सहायता नहीं आ गई।  समय पर बचाव दल आ गया और जिंदगी बच गई।
लोगों ने बताया कि उनके आगे एक और गाड़ी पुल से सुरक्षित निकल गई था तो उन्हें लगा कि पुल को पार करने में कोई खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने पानी में डूबे पुल से निकलने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम नदी पार कर रहे थे, तभी जलस्तर और बढ़ गया और बहाव इतना तेज हो गया कि हमारी कार पुल से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर तक बह गई।’’ उन्होंने बताया कि उन्होंने मदद के लिए दमकल विभाग और पुलिस को बुलाया।
अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, इदर कस्बे में करोल नदी के तेज बहाव के कारण सुरेश मिस्त्री और उनकी पत्नी के बचाव अभियान में शुरुआत में परेशा हुई लेकिन जल स्तर कम होने के बाद स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने उन्हें बचा लिया।अग्निशमन अधिकारी कमल पटेल ने बताया कि कार करोल नदी पर बने पुल से गुजर रही थी और तभी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण वह बहकर लगभग 1.5 किलोमीटर दूर चली गई। पटेल ने बताया कि कार पानी में लगभग डूब गई थी और उसकी केवल छत ही दिखाई दे रही थी। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, दंपति कार से बाहर निकलकर किसी तरह छत पर चढ़ गए। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी करीब दो घंटे तक छत पर बैठे रहे और आखिरकार उन्हें बचा लिया गया। बचाव कार्य देखने के लिए नदी के तट पर भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने पानी में लगभग डूबी कार का वीडियो भी बनाया।
उन्होंने बताया कि इस बीच, नाव सहित बचाव दल को मदद के लिए बुलाया गया और वह जब तक वहां पहुंचा तब तक दंपति को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129