शिवपुरी। खाद्य सामग्री और खाद्य पदार्थ के 11 प्रतिष्ठानों पर बुधवार को जिला प्रशासन ने टीम के साथ कार्रवाई अंजाम दी। इस दौरान कम तौल, कांटे पर बिना सील तौल, घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग सहित अन्य कमियां पाए जाने पर सम्बंधित फर्मों के विरुद्ध केस दर्ज किये गए। साथ ही खाद्य सामग्री के सेम्पल भी लिए गए।
उक्त छापामार कार्रवाई कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार, एसडीएम उमेश कौरव के मार्गदर्शन में संयुक्त दल द्वारा अंजाम दी गईं। जिन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण आज दिनांक 23.10. 2024 को किया गया। उनके यहाँ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 तथा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियम आदेश 2000 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। संयुक्त दल में अजय परसेड़िया तहसीलदार, आर.के. चतुर्वेदी नापतौल निरीक्षक गौरव कदम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस बल कोतवाली शिवपुरी उपस्थित रहे तथा बैराड कस्बे में कार्यवाही श्री आशुतोष मिश्रा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं राजस्व दल द्वारा जांच की गई।
इन प्रतिष्ठानो पर हुई कार्यवाही
01. सेसई वाला मिष्ठान भण्डार ए.बी. रोड़ शिवपुरी से खाद्य पदार्थ मावा बर्फी का सेम्पल लिया, इलेक्ट्रोनिक कांटा बिना सील का पाये जाने संबंधी प्रकरण दर्ज।
02. मनोज नाश्ता कॉर्नर, झांसी तिराहा शिवपुरी नमूना खाद्य पदार्थ मावा पेड़ा एक किलोग्राम मिठाई पर 37 ग्राम कम पाये जाने संबंधी एवं एक इलेक्ट्रोनिक कांटा बिना सील का पाये जाने संबंधी प्रकरण दर्ज तथा 13 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये गये।
03. चाय हैड क्वार्टर न्यू ब्लॉक शिवपुरी से खाद्य पदार्थ मोजरेला चीज का सेम्पल लिया, इलेक्ट्रोनिक कांटा बिना सील का पाये जाने संबंधी प्रकरण दर्ज।
04. जय शिव स्वीट्स ग्वालियर बायपास शिवपुरी से खाद्य पदार्थ कोकोनट बर्फी का सेम्पल लिया, इलेक्ट्रोनिक कांटा बिना सील का पाये जाने पर प्रकरण दर्ज तथा 2 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये गये।
05. श्रीकृष्णा गैस सर्विस सेंटर अग्रवाल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी 1 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किया गया।
06. श्री बालाजी सेल्स एण्ड सर्विस अग्रवाल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी 3 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये गये एवं 1 इलेक्ट्रोनिक कांटा बिना सील का पाये जाने संबंधी प्रकरण दर्ज।
07. गुरुकृपा सेल्स एण्ड सर्विस अग्रवाल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी सिलेण्डर जप्त किये गये। 3 घरेलू गैस
08. माहेश्वरी इलेक्ट्रीकल्स अग्रवाल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी 1 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किया गया एवं काउण्टर कांटा एवं बांट बिना सील पाये जाने का प्रकरण दर्ज।
09. जैन सेल्स सर्विस अग्रवाल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी 1 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किया गया।
10. राजौरिया मिष्ठान भण्डार बैराड रसगुल्ला तथा हाईड्रो का नमूना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें