
#धमाका बड़ी खबर : गीता पब्लिक स्कूल की ब्रांड न्यू इलेक्ट्रीक बस में भड़की आग, चालक, टीचरों ने सूझबूझ से सभी 12 बच्चोँ को सुरक्षित बाहर निकाला, बड़ी घटना टली
शिवपुरी। शहर के सोन चिरैया रोड पर कुछ देर पहले गीता पब्लिक स्कूल की एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रीक बस में अचानक आग भड़क गईं। बस पूरी तरह जल गईं लेकिन अच्छी खबर ये है की बस के चालक ने जैसे ही अगले हिस्से में धुआँ देखा तो तत्काल स्कूल बस की दो महिला टीचरों को बस में मौजूद 12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकलवा दिया और खुद बस के अग्निशमन यँत्र से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग थमी नहीं बल्कि सेंट बेनिडिकट स्कूल के स्टॉफ ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं रुकी। दमकल ने आकर आग बुझाई लेकिन बस जल गईं है। हादसे का सुखद पहलु ये है की चालक और दो महिला टीचरों सहित राहगीर अन्नू तोमर, संजय अवस्थी आदि ने सभी बच्चों को सकुशल नीचे उतार लिया था और दूर जा ख़डी हुई थी। अगर जरा सी सूझबूझ में कमी होती तो आज बहुत बड़ा हादसा पेश आता।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें