1. 220 के.व्ही उपकेन्द्र चंदनपुरा से सम्बंद्ध 33 के.व्ही. लाईन वाणगंगा का आवश्यक मेन्टिनेन्स कार्य किये जाने हेतु 33/11 के.व्ही बाणगंगा उपकेन्द्र के सभी फीडर 13 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे जिसके चलते नीचे दर्शाये गये समय अनुसार विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास इत्यादि आसपास के क्षेत्र, संजय कालोनी, इंदरा कालोनी, फिजीकल, चीलीद इत्यादि आसपास के क्षेत्र, शंकर कालोनी कोर्ट रोड सदर बाजार इत्यादि आसपास के क्षेत्र, पटेल नगर अशोक विहार शिवशक्ति नगर विवेकनंद पुरम, शांन्ति नगर इत्यादि आस पास के क्षेत्र
मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वनविहार,
करौदी सम्पमैल इत्यादि आस पास के क्षेत्र, फक्कड़ कालोनी, विष्णुमंदिर के पीछे, गुलाब सहाव की दर्गा श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर इत्यादि आस पास के इलाके, सेलिंग क्लब, वन विद्यालय आदि इलाके।
2. दिनांक 14 अक्टूबर को डाक बंगला 11 केवी जल मंदिर फीडर के इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
इनमें जल मंदिर के आस पास का क्षेत्र मीट मार्केट वर्धमान शोरूम के पीछे भानू पान वाले की गली आदि इलाके।
3.दिनांक 15 अक्टूबर को बाणगंगा 11 केवी सिटी फीडर के इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
इनमें शंकर कालोनी कोर्ट रोड सदर बाजार इत्यादि आसपास के क्षेत्र।
4. दिनांक 16 अक्टूबर को बाणगंगा 11 केवी विष्णु मंदिर फीडर के इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
इनमें फक्कड़ कालोनी, विष्णुमंदिर के पीछे, गुलाब सहाव की दर्गा श्यामलाल का बगीचा सिद्धेश्वर इत्यादि आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें