Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी, जल भराव से शहर की 15 कॉलोनी, 15 ग्राम में डेंगू, मलेरिया फैलने की संभावना, 115 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला स्वास्थ्य मेहकमे ने गुरुवार को दो खबर जारी की एक अच्छी और दूसरी खराब यानि अलर्ट करने वाली। जी हाँ स्वास्थ्य मेहकमे की मैदानी टीम ने भृमण के बाद जो फीड बेक आला अधिकारियो को दिया है उसके मुताबिक शहर डेंगू के मुहाने पर जा खड़ा हुआ है। शहरी क्षैत्र शिवपुरी की 15 कालोनियों में डेंगू- मलेरिया फैलने की संभावना स्वास्थ्य विभाग ने जताते हुए सर्तक रहकर जल भराव रोकने की अपील की है।  शिवपुरी शहरी क्षैत्र की 15 कालोनियों सहित जिले के 15 ग्रामों में डेंगू - मलेरिया फैलने की संभावना के चलते स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से सर्तक रहने व जल भराव रोकने की अपील की है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा ऋतु में वैक्टर जनित रोगो की बृद्वि की ज्यादा संभावना रहती है। वर्षा प्रारंभ होने से जगह जगह जल एकत्रित होने से मच्छरो के उत्पति स्थलो मे अचानक बृद्वि हो जाती है  जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के प्रकरणो मे बृद्वि की संभावना अधिक हो जाती है । 
 मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमित मच्छर में मौजूद परजीवी की बजह से होती है । ये रोगाणु इतने छोटे होते है कि हम इन्हे देख नही सकते । मलेरिया बुखार प्लॅाजमोडियम वीवेक्स नामक वाइरस के कारण होता है । एनाफिलीज नामक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से मनुष्यो के रक्त प्रवाह में ये वाइरस संचारित होता है। मलेरिया बीमारी में मुख्य रूप से बुखार आना, सिर दर्द होना , उल्टी होना , मन का मचलना , ठंड लगना , चक्कर आना, थकान होना , पेट दर्द , तेज से सांस लेना आदि लक्षण देखने को मिलते है। 
मलेरिया के मच्छर अधिकतर शाम या रात को काटते है जबकि डेगू के मच्छर दिन के समय काटते हैं। इसलिए इस समय संभव हो तो पूर्ण शरीर को ढके कपडे पहनकर रहे। घर के आसपास पानी को जमा ना हाने दें, क्यूंकि इसमे मलेरिया और डेगू के जीवाणु पैदा होने का खतरा रहता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर मे बुखार तेजी से बढ रहा है तो उसे किसी डॉक्टर की सलाह व जॉच करवानी चाहिऐ । मलेरिया का उपचार समस्त शासकीय संस्थाओ पर निशुल्क उपलब्ध है। 
 मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा बताया गया कि शहरी क्षैत्र शिवपुरी के कृष्णपुरम, इंद्रा कॉलोनी, फतेहपुर करौदी, फिजीकल पुरानी शिवपुरी , गोशाला, छोटा लुहारपुरा, सिद्वेश्वर, लुधावली, सईसपुरा, ठकुरपुरा, तारकेश्वरी कॉलोनी, कमलागंज , मनियर सहित ग्रामीण क्षैत्र भरतपुर, बासगढ, गोपालपुर, पडौरा, बरई, रायचंदखेडी, सिंहनिवास, हाथीगढा, गंगूरीपुरा, छर्च, आरी लुकवासा, पीरोठ, ठर्रा, बडागॉव, बीलारा, सिंगराई, नरवर के हाजीखेडी, जवाहर कॉलोनी, सडगू बदरवास, अमरूआ कोलारस में डेंगू फैलने की संभावना है। क्योंकि इन क्षेत्रों में जल भर आपके साथ-साथ घरों में रखी हुई टंकियां, नालियों में लार्वा बड़ी संख्या में पाया गया है। इसलिए आम जन सर्तक रहे व किसी वर्तन या अन उपयोगी बस्तु, घर के आसपास जल भराव न होने दें।
शिवपुरी जिले की 115 ग्राम पंचायत हुई टीवी रोग मुक्त, शेष बची ग्राम पंचायत बनाने जिला स्तरीय बैठक सपन्न
शिवपुरी 3 अक्टूबर 2024। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी मुक्त ग्राम ंपचायत बनाए जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से टीवी रोगियों को फूड बास्केट दान करने की अपील की। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत जिले को टीवी मुक्त बनाया जाना है। जिले में अभी भी बडी संख्या में टीवी के रोगी है जिनका उपचार कर उन्हें रोग मुक्त करने तथा नए रोगियों की पहचान करना हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए साझा विभागीय रणनीति पर काम करना होगा। इसी दिशा में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी ने जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिवपुरी जिले 115 ग्राम पंचायतों को टीवी मुक्त घोषित किया जा चुका है। जिसमें सर्वाधिक 19 ग्राम पंचायत खनियाधांना विकासखंड की है। सभी 115 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। 
बैठक में 1200 फूड बास्केट रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से टीवी रोगियों को वितरण किए जाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से आर्थिक क्षमता के अनुसार फूड बास्केट दान करने की अपील की। 
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमाशु जैन, मुख्य चिकित्सा एव ंस्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, जिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया, जिला मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग अखिलेश शर्मा, वालमुकुद ठाकुर, इन्द्र प्रकाश गुप्ता सहित पंचायत विकास से जनपद सीईओ, एडीपीओ, उप यंत्री , सहायक यंत्री उपस्थित थे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129