#धमाका धर्म : करैरा में 1 दिसंबर से बागेश्वर धाम के प्रमुख पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मां बगीचा वाली मैया के धाम पर
शिवपुरी। करैरा नगर स्थित मां बगीचा वाली मैया के धाम पर 1 दिसंबर से बागेश्वर धाम के प्रमुख पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। मां बगीचा वाली मैया धाम के पीठाधीश्वर जीतू भगत ने बताया कि 1 दिसंबर को सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा श्रवण कराई जाएगी। वहीं 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दिव्य दरबार लगेगा और6 दिसंबर को 21 गरीब कन्याओं का विवाह मां बगीचा वाली धाम से किया जाएगा। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के लिए लगभग 30 बीघा जमीन आरक्षित की गई है, जिसमें 12 बीघा में कथा का पंडाल जर्मन डोम की तर्ज पर लगाया जाएगा। कथा के पंडाल में लगभग एक लाख पच्चीस हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। कथा की तैयारी तेजी से की जा रही हैं मैदान की साफ सफाई शुरू हो गईं है। साथ ही भक्तों द्वारा तन मन धन से श्रमदान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें