Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : लापरवाही, अनुपस्थित रहने पर 2 एएनएम, 1 वार्ड वाय निलंबित, 26 आशा, 3 सुपर वाइजर निष्क्रिय घोषित

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* छब्बीस आशा कार्यकर्ता, तीन आशा सुपर वाईजर निष्क्रिय घोषित
* वीपीएम, बीईई और सीएचओ की वेतन कटी 
* प्रधानमंत्री जनमन अभियान में लापरवाही 
शिवपुरी 8 अक्टूबर 2024। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करने हेतु बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पोहरी विकासखंड के भ्रमण एवं समीक्षा में अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए जहां दो एएनएम और एक वार्ड वाय को निलंबित कर दिया वहीं बीपीएम, बीइई सहित सीएचओ वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के उददेश्य से प्रतिदिन ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के 6 अक्टूबर 24 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च का भ्रमण किया गया। 
भ्रमण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च के प्रतिवेदन के आधार पर गुल्थनी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ एएनएम श्रीमती अनीता कर्ण को टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, मौसमीबीमारियों मलेरिया आदि के नियंत्रण हेतु कार्य न करने, उप स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित रहने, बैठक में सम्मिलित न होने तथा लापरवाही से आमजन मानस को स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी बाधित करने के कारण पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। तद्उपरांत प्रतिउत्तर ठीक न देने के चलते सिविल सेवा कदाचारण नियम 1965 की धारा 3 के तहत निलंबित कर दिया । निलंबन के दौरान मुख्यालय सीबीएमओ कार्यालय नरबर रहेगा। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च चिकित्सा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती वंदना राय एएनएम दौरानी विकासखंड पोहरी को बिना सूचना अनुपस्थित रहने परनिलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधांना किया गया है। 
इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च पर पदस्थ वार्ड वाय प्रदीप शर्मा बिना पूर्व सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने, हाजरी रजिस्टर में हस्ताक्षर न करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियमन 1965 की धारा 3 के तहत निलबित कर दिया। निलंबन अवधि में मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर रहेगा। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छर्च पर पदस्थ संविदा एएनएम श्रीमती रेखा शर्मा एवं सीएचओ माखन जाटव के दिनांक 6 अक्टूबर 24 को बैठक से अनुपस्थित रहने मुख्यालय पर निवास न करने के कारण 7 दिवस का वेतन काटते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। बैठक में उपस्थित न रहने पर वीपीएम सतेन्द्र पटेरिया, बीईई आमीर खान का मानदेय काटने की कार्यवाही की गई है। 
उप स्वास्थ्य केन्द्र दर्रोनी सीएचओ सुरेन्द्र शिवहरे को कार्य मे लापरवाही पर 7 दिन का वेतन काटते हुए नोटिस दिया गया है। एचडब्लूसी बामोर न्यू सीएचओ द्वारा एक कक्ष का भवन किराए पर लेने भवन के बाहर मवेशी बंधे होने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की गतिविधि संचालित न करने के कारण 7 दिन का मानदेय काटते हुए नोटिस दिया गया है।
।। शिवपुरी 8 अक्टूबर 2024।। प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की प्रगति एवं मलेरिया डेगू कार्यक्रम की निगरानी व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने व कार्य संतोषप्रद न पाए जाने पर छब्बीस आशा कार्यकर्ताओं सहित तीन आशा सुपर वाईजर को निष्क्रिय घोषित की गई है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जो आशा कार्यकर्ता व आशा सुपरवाईजर अनुपस्थित रहीं उनके कार्य की समीक्षा की गई तो वह भी असंतोष जनक पाया गया। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए निष्क्रिय घोषित किया गया है। जिसमें श्रीमती भगवती रजक आशा कार्यकर्ता ग्राम कुडी ,श्रीमती विनती जाटव आशा कार्यकर्ता ग्राम मेहदेवा, श्रीमती उषा राठौर आशा कार्यकर्ता ग्राम मानपुर, श्रीमती रेखा राठौर आशा कार्यकर्ता ग्राम लोहेहार , श्रीमती बर्फी आदिवासी आशा कार्यकर्ता ग्राम बागलोन, श्रीमती वतासी आदिवासी आशा कार्यकर्ता ग्राम मोहरा, श्रीमती सुनीता राठौर आशा कार्यकर्ता ग्राम बिलौआ, श्रीमती भूरी जाटव आशा कार्यकर्ता ग्राम बिलौआ, श्रीमती रामकन्या  यादव आशा कार्यकर्ता ग्राम डोभा, श्रीमती रानी जाटव  आशा कार्यकर्ता ग्राम बेरकु्ई, श्रीमती लीला गुर्जर आशा कार्यकर्ता ग्राम देहदे ,श्रीमती अनीता गुर्जर आशा कार्यकर्ता ग्राम छिनारी, श्रीमती जग्गोा आदिवासी आशा कार्यकर्ता ग्राम दौरानी, श्रीमती रानी जाटव आशा कार्यकर्ता ग्राम सरवानी, श्रीमती राजवती यादव आशा कार्यकर्ता ग्राम कडवानी, श्रीमती अमरेस गुर्जर आशा कार्यकर्ता ग्राम सिकंदपुरा, श्रीमती अनारदे आदिवासी आशा कार्यकर्ता ग्राम इमलादा, श्रीमती कैलाशी आदिवासी आशा कार्यकर्ता ग्राम काकरखेडी, श्रीमती दक्खों बाई आशा कार्यकर्ता ग्राम नौगाव, श्रीमती दानों बाई आशा कार्यकर्ता ग्राम तिघरा, श्रीमती मिथलेश रजक आशा कार्यकर्ता ग्राम डिगडौली, श्रीमती बिंदिया कुशवाह आशा कार्यकर्ता ग्राम टुकी, श्रीमती रविता यादव आशा हलोनी ,श्रीमती रूपवती आदिवासी आशा कार्यकर्ता ग्राम मेहलोनी, श्रीमती गुडडी यादव आशा कार्यकर्ता ग्राम गाजेट, श्रीमती सरोज आदिवासी आशा कार्यकर्ता ग्राम जीगनी, श्रीमती अराधना शर्मा आशा सुपरवाईजर उपस्वाप केन्द्र बिलौआ श्रीमती राधा शर्मा आशा सुपरवाईजर उपस्वाप केन्द्र मेहलोनी, 
श्रीमती गिरजा राठौर आशा सुपरवाईजर उपस्वाप केन्द्र दौरानी के नाम प्रमुख है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129