शिवपुरी। शहर में जगह जगह कचरे की ढेर देखने को मिलना एक आम बात है, वजह जानने पर नगरपालिका पक्ष कहता है कि हम सफ़ाई करवा देते हैं लेकिन लोग साथ नहीं देते एवं फिर खुले में कचरा डाल देते हैं वहीं नागरिकों का हमेशा कहना होता है कि कचरा गाड़ी नहीं आ रही नगरपालिका की सफ़ाई व्यवस्था लचर है, बस इन दोनों पक्षों में तालमेल और सामंजस्य बिठाने का प्रयास करती एक संस्था है द बेटर शिवपुरी!*
*जैसा कि विदित है शिवपुरी स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में पिछले दो वर्षों से लगातार प्रदेश में दूसरे सबसे गंदे शहरों में आ रहा है ऐसे में जब हम शिवपुरी को पर्यटन नगरी के रूप में देखते हैं तो रैंकिंग में यह पिछड़ापन किसी दाग की तरह है, शिवपुरी को टूरिज्म सर्किट से जोड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को बसाने से लेकर माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ें गये हैं अभी हाल ही में नये शावकों की तस्वीरें आयी जो इस क्षेत्र के टाइगर सफारी के लिये विकसित होने के प्रति आशान्वित करती हैं!*
*ऐसे में जब हम देश और दुनिया के पर्यटकों को शिवपुरी में आने के लिये आकर्षित करना चाहते हैं वहीं स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ापन देश और प्रदेश स्तर पर शिवपुरी शहर की छवि को धूमिल करता है! शिवपुरी में रोज़गार देने की उम्मीद भी हम इसी पर्यटन से कर रहे हैं!
हरतरह से अब यह बहुत ज़रूरी है कि हम एक साफ़ स्वच्छ शहर के रूप में आगे बढ़े!
इसी उद्देश्य से द बेटर शिवपुरी स्थानीय तात्या टोपे पार्क में एक “स्वच्छता संकल्प समारोह” का आयोजन करने जा रहा है जहां आम नागरिकों के साथ नगरपालिका एवं प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, प्रयास है कि सभी एक साथ एक मंच पर आ कर एक कार्ययोजना बनाएँ नगरपालिका की ज़िम्मेदारी तो सुनिश्चित हो ही साथ में नागरिकों की क्या भूमिका है यह बोध भी शिवपुरी रहवासियों को कराया जाएगा!*
*इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी में परस्पर सहयोग की भावना हो सभी मिलकर स्वच्छता के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम करें!*
*कार्यक्रम का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रखा गया है जिसमें सुबह शुरुआत में फ़िल्मी गानों पर ज़ुंबा एरोबिक्स कराया जायेगा, म्यूजिकल प्रस्तुतियों के बाद चुनिंदा वक्ता स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन देंगे सभी अपने सुझाव रख सकेंगे एवं उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलायेंगे, राष्ट्रगान के साथ समापन के बाद सभी को पोहा वितरण किया जायेगा!*
*यह इवेंट पूरी तरह से जीरो वेस्ट इवेंट होगा जिसमें कोई भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा!
*सभी ज़िम्मेदार नागरिकों से अपील की गयी है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल हों और एक उम्मीद कि कुछ सार्थक निष्कर्ष इस आयोजन से निकल कर आएगा!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें