एक कार्यक्रम यहाँ भी
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी
कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी (अम्मा महाराज) समारोह समिति शिवपुरी के द्वारा कैलाशवासी अम्मा महाराज जी की जयंती के उपलक्ष पर सेवा कार्य किया जाएगा । इस वर्ष वनवासी छात्रावास परिसर को ऊनी कम्बल प्रदान किये जायेगे ।
समय प्रातः 10 बजे दिनांक 20.10.24
स्थान : वनवासी छात्रावास
गीता पब्लिक स्कूल के सामने ।
तेजमल सांखला (समिति अध्यक्ष)
राजेश जैन ( पत्ते वाले)
पवन जैन (पीएस) ,संजय गौतम,
श्यामसुंदर राठौर , सौरभ सांखला
अनिल गोयल , अशोक कोचेटा
विष्णु सोनी , राजीव शर्मा
दिनेश गर्ग (गुड्डा) , दीपेश अग्रवाल
लालू शर्मा ,राजकुमार शर्मा ,
अभिनंदन सांखला
हरजीत सिंह हीरा
(समिति सदस्य )
आप सभी पधारकर इस पुण्य कार्य में सहयोगी बने ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें