जिला खेल अधिकारी के के खरे और पेडलर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की पहल और लोग जुड़ते चले गए। शिवपुरी के पूर्व एसपी राजेश सिंह चंदेल, टीआई अमित भदौरिया सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।
जानिए होनहार बिटिया कौन
शिवपुरी जिले के मुंडेरी गांव की बालिका ने रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। इस साल फरवरी मे आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में 4th स्थान प्राप्त किया था इस बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालिका साइकिल की वजह से 2 सेकंड से पीछे रह गयी|
साइकिलिंग में पदक जीतने की ख़ुशी में इस बालिका खिलाड़ी को शिवपुरी पेडलर्स ग्रुप की तरफ़ से रोड साइकिल गिफ्ट की जाए। आप सभी से अनुरोध है कृपया मेरे इस विचार पर अपना अपना ध्यान आकर्षित करे।ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने जाएगी। लेकिन साइकिल नहीं है इसके पास
और इस अपील के बाद लोगों के सहयोग की झड़ी लग गईं।
शिवपुरी की होनहार बिटिया की साइकिल के लिए एकत्रित राशि
1, गिर्राज सिंघल 1000
2,गोपाल सर 1100
3,अजय प्रजापति 500
4,राहुल रैकवार 501
5,प्रवीण गोयल 2000
6,रवि राठी 500
7,डॉ सोनेंद्र शर्मा जी 1000
8, डॉ के के खरे 2000
9,हृदेश सचदेवा 2000
10,अजय बॉथम 500
11,श्री राजेश चंदेल सर 2100
12,मृदुल शर्मा 500
13,अमित भदौरिया सर 5000
14,शिशुपाल सर 500
15,राकेश धाकड़ जी 500
16,युगल गर्ग 500
17,विपिन शुक्ला जी
(मामा का धमाका) 500
18,विकास अग्रवाल 1100
19, टीटू भाई साहब 1100
20, सुधांशु भार्गव 1100
21,महावीर दीक्षित 500
22,गोपाल शर्मा 500
23,हेमलता राजपूत 500
24, सौरभ गुप्ता 500
25,अमित खंडेलवाल 1000

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें