शिवपुरी। शहर के निजी स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
स्कूल के रक्तदान प्रभारी निखिल चौकसे ने बताया कि शिविर में 27 यूनिट रक्तदान किया गया। सभी शिक्षक एवं शिक्षकाओ ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस पुण्य कर में सहयोग किया।
रक्तदाताओं के नाम
अंजू शर्मा, विनय श्रीवास्तव, माधुरी अरोरा , सुनील समधिया,उपासना रानगढ़, तापसी भट्टाचार्य, रोशनी कसेरा काजल पाठक, जसविंदर बत्रा ,मनोज मीताई, मृदुल शर्मा ,राजेश सिंह ,रोहित जैन, शुभम राठौड़,रवि पाल, गौरव यादव, श्रद्धा शर्मा, वर्षा कुशवाहा, गौरी कोठारी, आदित्य भार्गव, दीपक पाल, भानु प्रताप सेंगर, मनविंदर कौर, प्रियंका मिश्रा, मोनिका चतुर्वेदी, आर्यवर्धन सिंह, सीमा श्रीवास्तव। उक्त शिविर स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा एवं एमपी बोर्ड प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव के आतिथ्य में आयोजित हुआ। ब्लड बैंक प्रभारी श्रीमती नीरजा कैन, श्री भानु प्रताप रैकवार, श्री राम कटारे, लखन धाकड़, क्रांति शर्मा जी काविशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं एवं इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें