शिवपुरी। शिवपुरी 31 दिसंबर 2024 को पुराने वर्ष की विदा के साथ नई साल के आगमन को लेकर 31 दिसंबर 2024 से गिरिराज जी की दंडोति परिक्रमा माँ कींजरी वाली की कृपा से प्रारंभ होने जा रही है। राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी के तत्वाधान में प्रथम बार यह सामूहिक दंडोति परिक्रमा सैकड़ो भक्तों के साथ 31 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है। प्रभु गिरिराज जी के सेवक राजेंद्र पिपलोदा एवं रिंकू पुजारी ने बताया की शिवपुरी जिले से कोई भी भक्तजन जोड़ी के साथ गिरिराज धरण पर दंडोति परिक्रमा करना चाहता है तो वह व्यक्ति 31 नवंबर तक समिति के लोगों कोगिर्राज भक्तों के लोगों से संपर्क करें और अपना पंजीयन करायें। ऐसे भक्तजनों के शिवपुरी से गिरिराज गोवर्धनजी और गिरिराज जी से शिवपुरी आने-जाने का किराया गिराज धरण में रुकने की व्यवस्था एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था गिरिराज जी के भक्त जनों द्वारा की जा रही है ऐसे भक्तजन गिरिराज धरण की दंडोति परिक्रमा करना चाहते हैं ऐसे लोग राधा रानी समिति के गौरव गुप्ता राजेंद्र पिपलोदा मोबाइल 989368 11949 रिंकू पुजारी मोबाइल 7000848917 श्री धर्मेंद्र सोनी बिजयपुरम नई 9827288655 पर संपर्क करें। दंडोति परिक्रमा को सफल बनाने की अपील हरिशंकर दुबे बाँकडे वाले मनोज निगम मनीषगर्ग राधारानी समिती महेश श्रीवास्तव बृजपाल सिंह परमार बृजेश शर्मा बमरा गजेंद्र रावत कुलदीप शर्मा कूड़ा ने कि है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें