29-9-2024 को आयोजित 3rd रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नक्षत्र रिसोर्ट के मालिक व ऊर्जावान समाजसेवी लवलेश जैन व अध्यक्षता टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन ने की, विशिष्ठ अतिथि बैडमिंटन खिलाड़ी मनीष गुप्ता मंचासीन रहे । इस पुरस्कार वितरण समारोह में लवलेश जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हारने वाले खिलाड़ियों को और भी कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया ताकि वह अगली प्रतियोगिता जीतने में सफल हो सके | उन्होंने शिवपुरी के खिलाड़ियों के राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा शिवपुरी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की तैयारी में जी जान से जुट जाएं | हम हर कदम पर आपके साथ हैं | सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले वर्ष मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के नक्षत्र रिसोर्ट में शानदार आयोजन के बाद नक्षत्र रिसोर्ट पूरे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के दिल में बस चुका है | कुछ समय बाद पिछले वर्ष से भी बड़ा व और भी शानदार आयोजन नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा | शिवपुरी के होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम स्थापित करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं | निश्चित ही आने वाले वर्षों में शिवपुरी खेल प्रदर्शन व प्रतियोगिता आयोजन में पूरे मध्य प्रदेश में एक बहुत ही बड़े केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है | मनीष गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से तैयार हैं पर खिलाड़ियों को भी मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए |
U-19 बॉयज वर्ग
विजेता – पर्व गुप्ता
उपविजेता – ध्रुव अरोरा
तृतीय स्थान – वंदन सांखला
चतुर्थ स्थान – वरुण गुप्ता
U-11 बॉयज वर्ग
विजेता – संभव अरोरा
उपविजेता – मोक्ष जैन
तृतीय स्थान – माधव कालरा
चतुर्थ स्थान – शिवाय खंडेलवाल
U-19 गर्ल्स वर्ग
विजेता – निराली गुप्ता
उपविजेता – दिव्याशी जैन
तृतीय स्थान – साक्षी कश्यप
चतुर्थ स्थान – श्रेया कश्यप
U-11 गर्ल्स वर्ग
विजेता – आराध्या मित्तल
उपविजेता – शिवांशी बडाया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें