शिवपुरी। नवरात्र तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं इसी के साथ अच्छे दिनों की शुरुआत भी होने जा रहीं हैं इसी कड़ी में शहर के ख्यातिनाम इलेक्ट्रोनिक्स आईटम के विक्रेता निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी ने ग्राहकों क़े लिए बंपर छूट और धमाकेदार ऑफर की शुरुआत कर दी है। नवरात्र पर निष्का सेल्स लेकर आया इलेक्ट्रोनिक उत्पादों पर भारी छूट, मेट्ज़ QLED+ LED पर नवरात्रि ऑफर 50% डिस्काउंट साथ ही 5499 रु म साउंड बार फ्री और बजाज , hdb फाइनेंस पर जीरो डाउन पेमेंट पर उपलब्ध, ऑफर सीमित समय के लिएवर्ल्ड क्लास मेट्ज एलईडी 43 इंच ऑफर प्राइज 36990 रूपये में उपलब्ध
आपको जानकर ख़ुशी होगी की वर्ल्ड क्लास मेट्ज एलईडी 43 इंच ऑफर प्राइज 36990 रूपये में उपलब्ध होगा। साथ ही बजाज आदि से आप फाइनेंस भी करा पाएंगे। तो नवरात्र के अबुझ मुहूर्त में चलिए आज ही निष्का सेल्स पर।
इसके अलावा और भी बहुत कुछ आकर्षक दामों पर उपलब्ध
निष्का सेल्स यानि ग्राहकों क़े लिए सब कुछ उपलब्ध। संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की बड़ा डिस्काउंट और बड़ा ऑफर हमारे प्रतिष्ठान पर उयलब्ध है। वो भी पचास प्रतिशत छूट क़े साथ। इसमें आपको मिलेंगे मेट्ज 65 इंच गूगल टीवी 64990, मेट्ज अल्ट्रा hd 55 इंच 39990, मेट्ज गूगल 43 इंच 29990, मेट्ज स्मार्ट टीवी 32 इंच 12990, नॉइस स्मार्ट वॉच 5999, नॉइस ईयर बड्स 2999, बूट साउंड बार 5499.
और हाँ इतना ही नहीं सभी सामान आकर्षक दाम, फाइनेंस, फ्री होम डिलीवरी जैसे कई ऑफर मौजूद। तो फिर जल्दी आइये हमारे निष्का सेल्स पर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें