जांच दल को देखकर वाहनों के वाहन चालक वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए
एसडीएम कौरव के अनुसार ये कार्रवाई शिकायत प्राप्त होने पर खनिज निरीक्षक द्वारा मौका स्थल निरीक्षण किया गया। मौके पर एक हाईवा 10 चक्का एवं दो डंपर 6 पहिया अवैध मुरम उत्खनन में संलिप्त पाए गए। जांच दल को देखकर
वाहनों के वाहन चालक वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए उक्त वाहनों को नगर पालिका के शासकीय वाहन चालकों द्वारा चलावाया जाकर यातायात थाना शिवपुरी की सुरक्षा में खड़ा करवाया गया है मौके पर एक जेसीबी मशीन भी उत्खनन करते पाई गई जो की जांच दल को देखकर जेसीबी लेकर भाग गया
जेसीबी किसकी है की विवेचना की जा रही है उक्त अवैध मुरम के उत्खनन के संबंध में वाहनो को जब्त करने कि कार्रवाई की गईं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें