Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने किया शिवपुरी में जेसीआई इंडिया के जोन 6 की चतुर्थ ZGB का आयोजन

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने MPT Tourist Village शिवपुरी में जेसीआई इंडिया के जोन 6 की चतुर्थ ZGB का आयोजन किया। दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को जेसी शिवपुरी रॉयल्स ने शिवपुरी के MPT Tourist Village में जेसीआई जोन 6 की चतुर्थ ZGB का आयोजन किया था। इस ZGB को अध्याय ने पारंपरिक अंदाज़ में ऑर्गनाइज़ की। भोजन भी पारंपरिक अंदाज़ में ही कराया।
ZGB के लिए जेसी इंडिया के मंडल 6 के मंडल अध्यक्ष जेसी आनंद मिश्रा जी, मंडल सचिव जेसी अमृता शर्मा एवं सभी पोर्टफ़ोलियों के मंडल डायरेक्टर्स उपस्थित रहे। अध्याय अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर एवं सदस्यों द्वारा पूरी ZGB सदस्यों का ढोल एवं तिलक लगा कर भव्य स्वागत किया गया। 
इस भव्य आयोजन में हमारे बीच KEYNOTE स्पीकर के रूप में Past National Treasurer JC Keshav Vaishya ji उपस्थित रहे एवं हमारे साथ *Past Executive Vice President JC Narendra Agrawal ji, Past Executive Vice President JC Kavita Soni ji, National Vice Chairperson JC Anjali Gupta Batra ji, भी उपस्थित रहे एवं जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को आतिथ्य का अवसर प्रदान किया।
अंतः अध्याय अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर ने सभी आए हुए अतिथियों को भेंट दे सभी का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने अपने सदस्यों को भी भेंट दे किया आभार व्यक्त। अत: जेसी शिवपुरी रॉयल्स ने अपनी नवनिर्वाचित टीम ऑफ़ 2025 की घोषणा भी की जिसमे अगले वर्ष के अध्याय अध्यक्ष जेसी अंकित सक्सेना, सचिव जेसी सुभाषिणी आचार्य एवं वाईस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट जेसी भव्यांश श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। 
इस ZGB IV के आयोजन में अध्यक्ष जेसी एडवोकेट वैष्णवी पाराशर, मेंटर जेसी अनु मित्तल, पैट्रन जेसी किरण उप्पल, जेसी सुभाषिणी आचार्य , जेसी एड॰ ऐरिश ख़ान, जेसी एड॰ विमल वर्मा,जेसी एड॰ दीपेश दूबे, जेसी भव्यंश श्रीवास्तव, जेसी एड॰ चंद्रभान सिंह कोटिया, जेसी एड॰ श्रेय शर्मा, जेसी अमन पाराशर, एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129