Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अच्छी खबर : 68 वी हैंडबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से पहली बार योगा के साथ शिवपुरी में होगी शुरू

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* 25 वी बार हैंडबॉल की मेजबानी शिवपुरी को मिली 
* 23 से शुरू होगा दोनों खेलों का महाकुंभ, * समितियां गठित, डीईओ ने सौंपी जिम्मेदारी
शिवपुरी। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत शिवपुरी जिला पिछले 25 साल से हैंडबॉल की मेजबानी करता आ रहा है, इस बार भी 17 वर्षीय बालक-बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता शिवपुरी में ही आयोजित होने जा रही है, लेकिन इस बार शिवपुरी जिले के लिए खेल प्रतियोगिताओं में एक और गौरव का क्षण जुडऩे जा रहा है ज़ब शिवपुरी के योगा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक परचम फहरा चुके हैं और पहली बार शिवपुरी जिले को राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसरमिला है। 23 अक्टूबर से हैंडबॉल के साथ-साथ शिवपुरी के तात्याटोपे शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय फिजीकल कॉलेज में योगा के तीन वर्ग यानि 14, 17 व 19 वर्ष बालक-बालिका की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 27 अक्टूबर तक चलने वाली इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पूरे आयोजन के सफल संपादन के लिए 17 समितियां गठित की गई हैं जिनमें 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों व खेल शिक्षकों को दायित्व सौंपे गए हैं। सोमवार की दोपहर 1 बजे फिजीकल कॉलेज में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने समिति सदस्यों की बैठक ली और उन्हें उनके उत्तरदायित्व से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, राजेश कमठान, फिजीकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना, उमावि क्रमांक- 2 की प्राचार्य अर्चना शर्मा सहित बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, व प्रचार-प्रसार प्रभारी भगवती प्रसाद शर्मा, नीरज सरैया आदि मौजूद रहे।
यातायात से लेकर आवास तक समिति संभालेंगी दायित्व
बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आने वाले खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में विभिन्न समितियां कार्य करेंगी जिनमें ज्यूरी ऑफ अपील समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे तो वहीं सचिव डीईओ राठौड़ व लोक शिक्षण द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल होंगे। यातायात समिति के संयोजक प्राचार्य सिविलराम भगत, पुर्नावेदन व तकनीकी समिति के संयोजक संयुक्त संचालक आलोक खरे व जिला खेल अधिकारी डॉ. के.के. खरे होंगे, वहीं उद्घाटन व समापन समिति के संयोजक राजाबाबू आर्य एडीपीसी, आवास व्यवस्था समिति संयोजक मनोज निगम व अर्चना शर्मा, स्वास्थ्य समिति संयोजक सहायक संचालन शालिनी दिनकर, खाद्य समिति संयोजक विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य, पुरस्कार समिति संयोजक प्राचार्य आरपी जाटव, कार्यालयीन समिति संयोजक प्राचार्य गयादीन तरेटिया, मास्टर ऑफ सेरेमनी संयोजक खेल शिक्षक इन्द्रजीत पाल, स्वल्पाहार समिति संयोजक सहायक सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज सिंह राठौड़, उद्घाटन समिति संयोजक अंगद सिंह तोमर, क्रीड़ांगन समिति संयोजक यादवेन्द्र सिंह चौधरी, मनोज निगम व अर्चना शर्मा सहित जगदीश मकवाना होंगे जबकि प्रचार-प्रसार समिति का दायित्व अंगद सिंह तोमर, भगवती प्रसाद शर्मा, नीरज सरैया संभालेंगे।
10 संभागों के 740 खिलाड़ी होंगे शामिल
इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए शिवपुरी में प्रदेश के 10 संभागों जिनमें ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम व जनजातीय कार्य विभाग शामिल है, के 740 खिलाड़ी शामिल होंगे। क्रीड़ा अधिकारी बेमटे ने बताया कि हैंडबॉल 17 वर्ष बालक- बालिका वर्ग की 10 टीमों में 160-160 खिलाड़ी व 80 ऑफिशियल शामिल होंगे जबकि योग प्रतियोगिता के तीनों आयु वर्गों में 70-70 बालक व बालिका सहित कुल 420 खिलाड़ी शामिल होंगे। जबकि इन तीनों टीमों के साथ करीब 120 ऑफिशियल भी शिवपुरी पहुुंचेंगे। हैंडबॉल के लिए दो मैदान तैयार किए गए हैं। 
(राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गठित समिति सदस्यों को संबोधित करते जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी।)

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129