हैंडबॉल में ग्वालियर ने शहडोल को 20-04 से हराया
गुरूवार को हैंडबॉल के लीग मुकाबलों में बालक वर्ग में ग्वालियर ने शहडोल को 20-04 से करारी शिकस्त दी तो वहीं नर्मदापुरम ने 12-09 से जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल ने जबलपुर को 33-13 से, जनजातीय कार्य विभाग ने उज्जैन को 18-11 से, सागर ने इंदौर को 21-15 से, ग्वालियर ने इंदौर को 20-08 से, नर्मदापुरम ने जबलपुर को 15-04 से पराजित किया जबकि भोपाल व उज्जैन के बीच मुकाबला 11-11 से बराबरी पर रहा। इधर बालिका वर्ग में जनजातीय कार्य विभाग ने सागर को 7-3 से, रीवा ने नर्मदापुरम को 7-6 से, इंदौर ने शहडोल को 10-11 से, सागर ने भोपाल को 8-5 से, जनजातीय कार्य विभाग ने नर्मदापुरम को 16-03 से, जबलपुर ने शहडोल को 16-01 से व भोपाल ने रीवा को 15-05 से शिकस्त दी तो वहीं ग्वालियर ने उज्जैन को 14-07 से हराया।
ग्वालियर अव्वल तो जबलपुर को दूसरा स्थान
राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता के क्रम में फिजीकल कॉलेज में बालक मिनी वर्ग की प्रतियोगिता के दौरान लीग से लेकर फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें ग्वालियर संभाग की टीम विजेता रही तो वहीं इंदौर उपविजेता जबकि जबलपुर को तीसरा स्थान मिला। ग्वालियर संभाग की टीम से खेल रहे शिवपुरी के तीन खिलाडिय़ों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इधर कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित बालिका वर्ग के मुकाबलों में ग्वालियर अव्वल रहा जबकि जबलपुर को दूसरा व उज्जैन को तीसरा स्थान मिला। यहां भी शिवपुरी की पाँच बेटियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। योग की इन प्रतियोगिता का आयोजन योग शिक्षक जेपी शर्मा, बसंत शर्मा, रवि जाटव, मनीष शर्मा, माया कोटिया, कपिल दुबे, मीना चौकसे, सुनीता गोस्वामी के निर्देशन मेंं किया गया। इस दौरान शिवपुरीको योग में राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने वाले सेवानिवृत्त योग शिक्षक रघुवीर पाराशर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
(उपरोक्त फोटो ) हैंडबॉल व योग प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते खिलाड़ी एवं मौजूद खेल शिक्षक व अतिथि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें