Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : कोतवाली पुलिस ने पकड़े 8 शराबी, बोले, तौबा अब नहीं पिएंगे

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्त्वों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात कर लोगों को परेशान करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही अंजाम दी गईं है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा निर्देशित किया गया है जो कि आज दिनांक 15.10.24 को सूचना मिली कि शहर में लक्ष्मीबाई रोड पर कुछ असामाजिक व्यक्ति उत्पात कर रहे है सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुये कोतवाली प्रभारी टीआई रोहित दुबे द्वारा अलग-अलग टीमो को सूचित कर कार्यवाही करने हेतु उक्त स्थान पर भेजा गया टीम द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपीगण जैस खान पुत्र साविर खान उम्र 20 साल, अख्तर खान पुत्र मुनीर खान उम्र 56 साल 3. यासीन खान पुत्र शरीफ खान उम्र 24 साल 4. फिरोज पुत्र मुनीर खान उम्र 45 साल 5. पैजान पुत्र रहीश खान उम्र 22 साल 6. सुसुफ पुत्र शहजाद खान उम्र 32 साल 7. मोहम्मद इमराइन पुत्र रहीश खान उम्र 32 साल, 8. जानू पुत्र लियाकत खान उम्र 30 साल नि. गण महाराणा प्रताप कालोनी शिवपुरी म.प्र. के उत्पात करते मिले उक्त व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमशः इस्त.क. 170, 171/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों को एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
आठो आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वों के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि, दीपक पलिया, सउनि अम्रतलाल प्र.आर. 142 नरेश यादव, प्र. आर. 54 योगेश राठोड़, प्र.आर. 505 श्याम शर्मा, प्र.आर. 15 रघुवीर सिह, प्र.आर. 562 जानकी, प्र.आर. 504 ऊदल, प्र.आर. 790 देवेन्द्र पाराशर आर. 206 भूपेन्द्र सिह, आर. 767 अजीत, आर. 248 भोला राजावत, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 853 रविन्द्र की विशेष भूमिका रही।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129