Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : पेंशनर्स एसोसिएशन पहुंची 80 वर्ष से ऊपर वाले पेंशनर्स के घर, किया सम्मानित, "कोरोना फाइटर डॉ बाँझल भी हुए सम्मानित"

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* अध्यक्ष बोले, मोबाइल के युग में 30 मिनट तक एक दूसरे के सुख-दुख की हुई चर्चा, पुराने किस्सों को भी किया याद
शिवपुरी। मोबाइल के इस युग में घर ग्रहस्थी के लोग अपने काम धाम में व्यस्त हैं और परिवार के 80 वर्षीय या अधिक उम्र के बुजुर्ग कहीं आ जा नहीं सकते, ऐसे में उन बुजुर्ग सदस्यों से मुलाकात कर उनके घर जाकर ज़ब पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने उन बुजुगों को सम्मानित किया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा। इस खास अवसर पर उन्होंने पहले अपने वरिष्ठ साथियों से सुःख-दुःख की बातचीत की और फिर उनका सम्मान एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रुप से किया गया।
दरअसल जिले में पेंशनर्स सदस्यों की संख्या 5 हजार से अधिक है, और इनमें से 80 साल की उम्र के वह सदस्य जो अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह के लिए मंगलम भवन इसलिए नहीं पहुंच सके थे क्योंकि वह आने में असमर्थ थे। इस वजह से पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, उपाध्यक्ष संतोष जैन और कोषाध्यक्ष एचडी माहौर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों के निवास पर पहुंचे और उनको अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर उनके चरण छूकर कहा आपके सानिध्य में रहकर कर्मचारियों ने आपसे मार्गदर्शन के साथ साथ आपका साथ लिया है। हम सबने तय किया कि क्यों न हम सब मिलकर उनके यहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचता। इसलिए 80 साल या अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों के घर पहुंचकर उनके साथ के गुजारे दिनों की चर्चा की और पुराने साथियों का जिक्र कर उस समय की कई यादों के ठहाके भी लगाए। कई यादों का स्मरण कर आंखे नम भी हुई।
(जिला आयुर्वेद अधिकारी पद से सेवानिवृत डॉ एम के बांझल को सम्मानित करते हुए )
इन सदस्यों के निवास पर पहुंचे पेंशनर्स
सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव, जिला आयुर्वेद अधिकारी से सेवानिवृत डॉ एम के बांझल, सहायक संचालक उद्योग सुरेश चंद्र सक्सेना, सेवा निवृत डिप्टी कलेक्टर केएल राय, सेवानिवृत शिक्षिका सरोज बालंबे, सेवानिवृत कपांउडर रियाज अहमद, एकाउंटेंट आरएस सर्राफ, पेंशनर्स सदस्य रामजानकी शर्मा पत्नी भैरव लाल शर्मा, सरोज शुक्ला पत्नि प्रेमशंकर शुक्ला के नाम शामिल हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129