शिवपुरी। आज की सबसे बड़ी और अहम् खबर सामने आई ज़ब शिवपुरी जिले के एसपी अमन सिंह राठौड़ की कोलारस पुलिस ने बडी कार्यावाही अंजाम देते हुए पूरनखेडी टोल पर हुई एएसआई (मंडी) विकास शर्मा पर हुए जानलेवा हमले और कुर्सीयो से बेरहम मारपीट करने वाले चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खास बात ये रही की चारों बदमाश अरेस्ट किये जाने के बा सड़क पर कोर्ट जाने ज़ब जुलूस की सूरत में निकले तो चीख चीख कर बोले, "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है"… अपराधियों ने जिस बेखौफ अंदाज में क़ानून हाथ में लेकर वर्दी को ललकारा और निशाना बनाते हुए जान लेवा हमला किया उसकी सजा कुछ इसी तरह मिलनी चाहिए थी जिससे देखने वालों क़े दिल को सुकून मिल सके। आज kolaras क़े लोग वर्दीधारी asi विकास पर हमला करने वालों को खौफ जदा देखने के बाद मुस्कुराते दिखाई दिए। लोगों ने खुले दिल से एसपी अमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा की अपराध कितना ही संगीन हो लेकिन उसकी प्रतिक्रिया इसी तरह दिल को सुकून देने वाली होनी चाहिए। आज एसपी अमन सिंह जनता के हीरो बनकर उभरे है क्योंकि उन्होने जिले में नशे पर तगडी लगाम लगाई है। इसी के साथ छात्र की हत्या को 24 घंटे में ट्रेस करने के साथ सभी बड़े मामलों पर उनकी टीम ने कमाल किया है। जिसमें asi विकास शर्मा के हमलावर पकड़ना बड़ी घटना है।
एसपी अमन सिंह ने घटना को लिया था सीरियस
बता दें की मिस्टर कूल एसपी अमन सिंह ने वर्दी पर हमले की घटना को सीरियस लिया था और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व में पूरनखेडी टोल प्लाजा पर दीपू तोमर एवं उसके साथियों को आज गिरफ्तार किया गया।ये हैं हमलावर
मुखबिर की सूचना पर से फरार आरोपी 01. दीपू उर्फ दीपक पुत्र परमाल सिह तोमार उम्र 36 साल नि. करौआ थाना गोवर्धन हाल वृजधाम कॉलोनी सिटी सेन्टर शिवपुरी, 02 अमित गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी नि. झांसी तिराहा तुलसी नगर शिवपुरी, 03 संजय रावत पुत्र रामहेत रावत नि. तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पम्प के पीछे शिवुपरी, 04. बाके सिह तोमर पुत्र नरेश सिह तोमर नि. ग्राम करौआ थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया गया। (पुलिस हमारी बाप है, सुनिए नारे )
आरोपी से घटना में प्रयुक्त काले रंग की थार क्र. एमपी 09 जेडडी 5611 जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस मामले में एएसआई (मंडी) की मारपीट की घटना पर थाना कोलारस पर अप.क्र. 340/24 धारा 132,121(1),118(1), 126 (2), 3(5) बीएनएस इजाफा धारा 109 बीएनएस का कायम किया गया था जिस पर थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट एवं चौकी प्रभारी शिखा तिवारी एवं फौर्स द्वारा लगातार आरोपीगणों की पतारसी की जा रही थी। गिफ्तारी कार्रवाई में निरी. अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, उनि. अरविन्द चौहान उनि. योगेन्द्र सैगर, उनि. शिखा तिवारी चौकी प्रभारी लुकवासा, सउनि. रायचंद भिलाला प्र.आर. नरेश दुबे प्र.आर. अवतार सिह प्र.आर. दिलीप राजावत, प्रआर. अंजीत तिवारी आर. ओमसिह आर. राहूल आर. सौरभ पचौरी, आर. नाहर सिह, आर. बलवीर सिह की विशेष भूमिका रही है।ये थी घटना
घटना 27 सितंबर की रात की है ज़ब शिवपुरी आये ग्वालियर चंबल संभाग के कृषि मंडी उड़नदस्ते में शामिल पुलिस asi विकास शर्मा पर 4 बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया था। उसक़े साथ में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने छुपकर अपनी जान बचाई थी। इधर जिस एएसआई पर हमलावरों ने घेरा उसे लात-घूंसे, कुर्सीयों से जमकर पीटा गया। जमीन पर पटक कर लगातार हमला किया जाता रहा एक हमलावर उसे जमीन पर पटककर ऊपर चढ़ गया। 4 लोगों ने कुर्सियों से इतना मारा कि कुर्सियां टूट गईं। जिसकी गवाही एक वायरल video ने दी थी। इधर शर्मनाक ये रहा था की एएसआई के साथी छिपकर उसे पिटता हुआ देखते रहे बल्कि जिस ढाबे पर ये हमला हुआ पास की खटिया पर चार लोग आराम से बैठे रहे और उन्होने asi को बचाने की कोशिश तक नहीं की थी। लहूलुहान एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया था। सर में चालीस टांके आने की जानकारी सामने आई थी और हालात गंभीर थी। घायल एएसआई विकास शर्मा ने बताया कि उन्हें ग्वालियर डीएस से चेकिंग के लिए भेजा गया था। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया था। उसने मारपीट की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें