Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया ने शिवपुरी में रेल सुविधाओं क़े विस्तार क़े लिए लिखा रेल मंत्री अश्विनी जी को पत्र

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार क़े लिए जितने फ़िक्र मंद केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया रहते हैं उतने ही चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल भी चिंतित रहते हैं। आपको याद होगा केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ज़ब अगस्त माह में शिवपुरी के दौरे पर आये थे तब जनता और संस्थाओं से जिले के विकास क़े लिए सुझाव मांगे थे, कहा था कि सभी लोग अपनी-अपनी बात को विस्तार से रखें।
इस पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव श्री अग्रवाल द्वारा रेलवे से संबंधित सुझाव एनालाइज करके पूरी जानकारी के साथ श्रीमंत के समक्ष प्रस्तुत किये थे। 
प्रसन्नता का विषय है उस पर विचार करते हुए श्रीमंत द्वारा माननीय रेल मंत्री जी को पत्र लिखा गया है जिसकी प्रतिलिपि चेंबर कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अरविंद दीवान जी को भेजी गयी है। चेम्बर ऑफ कॉर्मस के सचिव विष्णु अग्रवाल ने श्रीमंत द्वारा की गयी इस  कार्यवाही की प्रशंसा की है और उम्मीद जाहिर की है की इन सभी विषयों पर जल्दी-जल्दी अच्छी जानकारियां मिलती रहेगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भविष्‍य में भी इनके प्रयासों के लिए सतत रूप से प्रयत्न्शील रहेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि रेल के संबंध में जनता अपने सुझाव प्रतिक्रिया मेरे व्हाट्सएप नंबर 98262 67066 पर दे सकती है ताकि उन पर भी विचार हो और आगे प्रेषित हो।
ये लिखा पत्र 
श्री अश्विनी वैष्णव,
माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री,
भारत सरकार,
रेल भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001
मैं इस पत्र के साथ श्री दीवान अरविंद लाल, अध्यक्ष शिवपुरी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, शिवपुरी, मध्य प्रदेश द्वारा प्रेषित पत्र आपको अग्रेषित कर रहा हूँ, जिसमें रेल विभाग से संबंधित निम्नांकित प्रमुख कार्यों को स्वीकृत करवाए जाने हेतु अनुरोध किया है।
*गुना-ग्वालियर रेलवे ट्रेक के दोहरीकरण हेतु।
ग्वालियर-गुना के बीच में मेमो ट्रेन *चलवाए जाने हेतु।
*ग्वालियर-भोपाल रात्रि कालीन ट्रेन चलवाए जाने हेतु।
*नई दिल्ली से बेंगलुरु वाया ग्वालियर और गुना नई ट्रेन चलवाए जाने हेतु।
*सवाई माधोपुर झांसी रेल मार्ग बनाने की स्वीकृति दिलवाए जाने हेतु।
*सीनियर सिटीजन को कोरोना पूर्व की भांति रेल टिकिट में डिस्काउंट दिलवाए जाने हेतु।
*ट्रेन क्र. 20961 (उधना बनारस सुपर एक्सप्रेस), 22196 (दौंड ग्वालियर एक्सप्रेस) एवं 09525 (ओखा-नाहर एक्सप्रेस) को सप्ताह में एक दिन के स्थान पर तीन दिन चलवाए जाने हेतु।
* ट्रेन क्र. 19308 चंडीगढ़-इंदौर को सप्ताह में चार दिन चलवाए जाने हेतु।
मैं अनुग्रहीत होऊंगा यदि आप रेल विभाग से संबंधित उपरोक्त कार्यों की स्वीकृति हेतु उचित कार्रवाई करेंगे तथा की गई कार्रवाई से मुझे अवगत कराएंगे।
सादर,
आपका,
(ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया)













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129