नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा जो खुद एक आम इंसान रही हैं और बाग बगीचे से लेकर गली गली देखी हैं वाबजूद इसके शहर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ये बेहद शर्मनाक है जबकि उनको आगे आकर सड़कों का निर्माण करवाना चाहिए।
नपा में बाबू राज, इंजीनियर बाल नोंचते
नपा में पार्षद परेशान ये तो ठीक लेकिन बाबुओं के राज के चलते इंजिनियर परेशान हैं वे फ़ाइल तक संभालकर नहीं रखते। अगर इंजिनयर कोई काम बताते हैं तो बाबू झिड़क तक देते हैं।
धमाका कि टिप्स कीजिये फॉलो
नपा को सभी कोलोनियो का सर्वे करवाना चाहिए। सड़क के लिए फंड न हो तब भी बारिश से खराब सड़कों पर इंजन चलवाकर मुरम से चलने लायक बनाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें