शिवपुरी। नगरपालिका ने शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बाइपास पर बेरीकेट लगवाए थे। कुछ ही महीने पहले ये बेरीकेट लाखों रुपया खर्च कर वाइपास चौराहों पर भारी भरकम लोहे से तैयार करवाकर लगवाए थे लेकिन ये सब गायब हैं और एक दो बच भी गए तो वे लटके हुए हैं। इधर ट्रेफिक पुलिस को अपने बेरीकेट लगाकर सिटी के अंदर हेवी ट्रेफिक रोकना पड़ रहा है। कुल मिलाकर बिना तकनीकी जानकारी के ये वेरीकेट बनाये जिससे वाहन टकराने के बाद दुर्घटना भी हुई और आखिरी में अधिकतर वैरीकेट टूट गये जो अब कबाड़ में पड़े दिखाई दे रहे हैं। जिनकी अब नगरपालिका खोज खबर तक नहीं ले रही है, न ही प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है। इसके चलते टनों वजनी गाटर के लोहा पर चोरों की नजर है जो लावारिस पड़े हैं।भारी वाहनों की सिटी में हो रही क्रोसिंग
इधर भारी भरकम वाहनों का भी शहर में धड़ल्ले से प्रवेश जारी है ये रात 11 के पहले ही पुराने वायपास से होते हुए (थीम रोड यानि गुना की तरफ से गुना नाके तक फिर ग्वालियर वायपास से नवीन वायपास तक) को निपटाना शुरू कर देते हैं। खास बात ये है की इन ट्रकों में शिवपुरी नगर के कोई वाहन नहीं होते बल्कि दीगर जगहों के भारी वाहन तेज रफ़्तार नगर से गुजरते हैं। धमाका टीम ने चंद रोज पहले कुछ ट्रकों को रात 11 बजे gwalior वायपास पर ग्वालियर जाते कैद किया था मसलन ज़ब ठीक 11 बजे ये सिटी के दूसरे छोर पर थे तो जाहिर है नगर में इनकी इंट्री 10.30 के आसपास हुई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें