
#धमाका बड़ी खबर : गाँगुली ग्राम में ग्रामीण तेज सिंह पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल को कराया अस्पताल में भर्ती
तेज सिंह पुत्र तुंडा गुर्जर निवासी ग्राम गाँगुली पर भालू ने हमला किया। लहूलुहान होने पर ग्रामीण को अन्य ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर आए।उनके रिश्तेदार सुल्तान गुर्जर ने बताया कि वृद्ध तेज सिंह ज़ब अपने फारेस्ट के समीप स्थित निजी भूमि पर धान कि फसल देखने गए थे तभी अचानक भालू आ गया उन्होंने भगाने कि कोशिश की तो उसने हमला कर दिया ज़ब बचाव में हाथ आगे किया तो उसने हाथ जख्मी कर दिया। ग्रामीणों की माने तो वह भालू चार पांच ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर चुका है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें