Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : कमला हेरिटेज में गरबा की अनुमति निरस्त, dj जब्त, स्टार गोल्ड में हुए गरबा को लेकर थमाया नोटिस, आज की रात मजा हुश्न का आँखों से लीजिये, अश्लील गानों पर गरबा पड़ा भारी, बजरंग दल ने जडी थी शिकायत

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। माता नवरात्रे में गरबा के नाम पर फूहड़, अश्लील डांस करवाना दो गरबा संचालकों सहित आयोजन स्थलों के मालिकों को भारी पड़ गया है। इस मामले को लेकर बजरंग दल ने वीडियो सहित जिला प्रशासन से शिकायत की जिसके बाद sdm उमेश कौरव ने बताया की दो पर कार्रवाई हुई है।

1. कमला हेरिटेज की अनुमति निरस्त 
में दो दिन गरबा होना था जिसकी अनुमति निरस्त करके dj जब्त कर लिया है। 

2. स्टार गोल्ड में हो चुका गरबा, अब नोटिस थमाया 
होटल स्टार गोल्ड में 4 तारीख को हुए गरबा में अश्लील फ़िल्मी गीत पर गरबा हुआ था जिसे लेकर आयोजन समिति सहित होटल संचालक को इस तरह के आयोजन करने पर नोटिस दिया है, जिसमें भारी जुर्माना और केस दर्ज हो सकता है।
बजरंग दल ने ये की थी शिकायत 
श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय पुलिस कोतवाली शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र
विषय :-
नवरात्रि महोत्सव के दौरान धार्मिक आयोजन के रूप में किये जाने वाले गरवा नृत्य (डाडिया) के नाम पर डी.जे. नाईट गरवा डांडिया जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में अश्लील गीतों का गाया जाना एक गंभीर मामला है जो समाज की संस्कृति और परम्परा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इस संदर्भ में, आप महाराजा डी.जे. इवेन्ट एवं गायिका के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्यवाही करने बावत ।
उपरोक्त विषय में लेख है कि वर्तमान समय में जगत जननी मांभगवती के पावन पवित्र नवदुर्गा के दिन चल रहे हैं उक्त दिनों में हिन्दु समुदाय पूर्णरूप से भक्ति भाव से मां की अराधनाऐं करता हैं। लेकिन 04 अक्टूबर 2024 को कमला हेरीटेज स्टेशन रोड शिवपुरी में गरवा डांडिया के नाम पर डी.जे. नाईट का आयोजन रखा गया था। आयोजन में अश्लील गानों का प्रयोग महाराजा डी.जे. इवेन्ट एवं गायिका द्वारा किया गया। हम सभी आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि :-
1. गरबा एक लोक नृत्य हैं यह एक धार्मिक नृत्य हैं।
2. गरवा नृत्य मां भगवती की साधना के फलस्वरूप उनको समर्पित होता है।
3.गरवा नृत्य के अवसर पर भक्तगण हृदयभरी भावनाओं के साथ धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए मां को अपनी भावनाएँ समर्पित करते हैं।
4. गरवा को यूनेस्को द्वारा अनुष्ठनात्मक और भक्तिपूर्ण नृत्य के रूप में भी संदर्भित किया गया है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त घटना की जांच कर वोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाऐ ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएँ न हो सकें और हमारे समाज की सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर की रक्षा हो सकें।
नोट:-
श्रीमान निवेदन है कि नवरात्रि के शेष दिनों में विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के डांडिया/गरवा नृत्य के आयोजन किये जा रहे है उनको चेतावनी देकर सचित किया जावे जिससे आयोजन में अश्लील गानें न बजायें अन्यथा कि स्थिति संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला शिवपुरी करने के लिए बाध्य होगा।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129