शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने स्वर्ण पदक विजेता भावना शर्मा का अभिनंदन किया। कॉमनवेल्थ वूमेनस इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024, सनसिटी, साउथ अफ्रीका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी भावना शर्मा का शिवपुरी आगमन पर भव्य जुलूस मे K SONS पर लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने माला मोमेंटो से स्वागत किया, इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन शिवम अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लायन महेश हरियानी, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, चार्ट प्रेसिडेंट लायन गोपिंद्र जैन, लायन संजीव ढींघरा , अभय प्रताप सिंह, राजेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें