ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर के पुलिस कर्मी आवास वाले हाथी खाना में आज मंगलवार को पत्रकार ट्विंकल जोशी पर जोरदार हमला कर दिया गया। लहूलुहान जोशी को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है उनके सर में और आँख के ऊपर कई टांके आए हैं। जोशी के अनुसार उनकी जान लेने के इरादे से भवन निर्माण के पलटे से उन पर हमला किया गया। बताया जा रहा है की हाथी खाना में ट्विंकल जोशी का प्लाट है जिसकी रजिस्ट्री सहित सभी दस्तावेज उपलब्ध है, आज ज़ब वे प्लाट पर गए तो पड़ोस में रहने वाले सोनी उर्फ़ सेंगर ने कहा की तुम डेढ़ फुट की जगह छोड़कर अपना निर्माण करो, ज़ब जोशी ने मना करते हुए कहा की रजिस्ट्री किसलिए होती है इसमें जो लिखा है उससे एक इंच ज्यादा नहीं चाहिए लेकिन कम भी क्यों करू, बस इसी बात पर पडोसी आग बबूला हो गया, जमकर गालियां दी फिर हमला कर दिया। बताया जा रहा है की हमलावर के भाई बंद पुलिस में ऊँचे पद पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें