शिवपुरी। शहर के कमलागंज सुभाष कॉलोनी स्थित मां काली दरबार में सोमवार की रात माता का जागरण और सुंदर कांड आयोजित किया गया।
शिवपुरी के कलाकर बंटी धाकड़ और साथी कलाकारों ने आर्केस्ट्रा के माध्यम से पहले सुन्दर कांड की प्रस्तुति दी जिसके बाद भजनों की दमदार प्रस्तुति से समां बांधा। रात 9 बजे से शुरू हुआ जगराता 12 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहा।
इस दौरान मां के भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य भी किया। बता दें कि प्रति नवरात्रि मांकाली दरबार में माता का जागरण आयोजित किया जाता है जिसमें दूरदराज और जिले भर से लोग जागरण
में शामिल होते हैं। माता भक्त मदन गोयल के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस जागरण कीखास बात यह है कि यहां सभी लोग एक साथ मिलकर जागरण आयोजित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.. आदि भजनों की प्रस्तुति गायक कलाकारों ने देकर
उपस्थित जनों का मन मोह लिया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें