शिवपुरी। अरे यार एक शानदार पार्टी करनी है लेकिन कोई हलवाई ढंग का नहीं है? किटी पार्टी करनी है वो भी फार्म हाउस पर लेकिन कैसे हो? एक छोटा सा फंगशन है लेकिन घर पर भोजन कैसे मिले वो भी गरमा गरम? दोस्तों ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब कई बार हमें मुश्किल में डाल देता है और पचास से लेकर दो सौ लोगों की पार्टी, पिकनिक, किटी पार्टी, सगाई आदि अपनी मन पसंद की जगह पर न करते हुए किसी होटल में आयोजित करनी पडती है लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। बल्कि एक मिनी ट्रक और भोजन का सारा संसार चलकर वहाँ पहुंचेगा जहाँ आप चाहेंगे।
जी हाँ हम कुछ ऐसी ही खुश खबरी लेकर हाजिर हुए हैं और वो आई है होटल सोन चिरैया के मालिक अमिताभ त्रिवेदी की तरफ से जिन्हें नवाचार का खासा शोक है। वो भी ऐसा जिसका लाभ आमजन को मिले। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने जो धमाका किया वो शिवपुरी को महानगरों की श्रेणी में ले आया है। दरअसल उन्होंने महानगरों की तर्ज पर शिवपुरी में एक चलित रेस्टोरेंट मिनी ट्रक में शुरू किया है। जिसका नाम 'स्वाद दा वेगन' है। इसके ऑनर 'अमिताभ' ने इसका विधिवत उदघाटन 'अपना घर आश्रम' के 'प्रभुजियों' को ' भोजन, मिष्ठान आदि का 'स्वाद' चखाकर किया।इस मौक़े पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल व शुक्ला जी एवं समस्त अपना घर आश्रम के वोलिंटर्स उपस्थित थे! विशेष रूप से प्रभुजीयो ने भी बहुत ही रूचि और आंनद के साथ भोजन ग्रहण किया।आइये अधिक जानकारी के लिए मिलते हैं अमिताभ जी से
अमिताभ त्रिवेदी (होटल सोनचिरैया) ने धमाका न्यूज़ को बताया की हमने स्वाद दा वेगन का शुभारंभ करते हुए, अपना घर आश्रम में समस्त प्रभुजीयो को भोजन कराया।
आपको बताते हुए ख़ुशी हो रही है की स्वाद दा वेगन एक चलित रेस्टोरेंट है, जिसमें कम्प्लीट इक्विपमेंट फ्रिज, डीप फ्रिज, OTG, माइक्रो वेव, तंदूर की सुविधाओं के साथ पूरा किचन मौजूद है, जिसके द्वारा शहर और अंचल के 50 से 100 km के रेडियस (भाग ) में कभी भी, कही भी ये सुविधा 50 से 200 लोगों तक उपलब्ध करवाई जा सकती है। आप फार्म हॉउस, पिकनीक स्पॉट्स के साथ इसे ऐसी जगह जहाँ लाइट भी ना हो वहां भी इसमें इनबिल्ट जनरेटर की भी सुविधा होने से किसी भी तरह के प्रोग्राम को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं।
आपको बताते हुए ख़ुशी हो रही है की स्वाद दा वेगन एक चलित रेस्टोरेंट है, जिसमें कम्प्लीट इक्विपमेंट फ्रिज, डीप फ्रिज, OTG, माइक्रो वेव, तंदूर की सुविधाओं के साथ पूरा किचन मौजूद है, जिसके द्वारा शहर और अंचल के 50 से 100 km के रेडियस (भाग ) में कभी भी, कही भी ये सुविधा 50 से 200 लोगों तक उपलब्ध करवाई जा सकती है। आप फार्म हॉउस, पिकनीक स्पॉट्स के साथ इसे ऐसी जगह जहाँ लाइट भी ना हो वहां भी इसमें इनबिल्ट जनरेटर की भी सुविधा होने से किसी भी तरह के प्रोग्राम को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें