Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : शिवपुरी के अग्रवाल वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सामाजिक सद्भावना, एकता के लिए आयोजित हो रहे अग्रवाल, वैश्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज बंधु प्रतिदिन छोटी से छोटी जगह। बड़ी से बड़ी जगह पहुंचकर  परिचय सम्मेलन के फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं एवं सम्मेलन में स परिवार पधारने के लिए समाज के बंधुओं से आने  का विनम्र अनुरोध किया जा रहा है रविवार को अपने साथियों के साथ सम्मेलन के संयोजक मोहन मधुर, महेंद्र गोयल, राम किशोर गुप्ता , विनायक जिंदल, सिरसोद पहुंचे जहां आनंद कुमार ,सुधीर बिलैया ,अवधेश ,गुप्ता राजेश गुप्ता, मुन्नालाल ,प्रमोद जी ,श्रीमती ज्योति बिलैया ,रवि सेठ अमोल, रामकुमार जी अमोल रामसेवक गोयल चंदन राम जी गोयल से सौजन्य भेंट कर पंजीयन फार्म उपलब्ध कराएं  तत्पश्चात करेरा पहुंचकर वीनस गोयल ,नारायण प्रसाद जी गेंडा ,राजेंद्र अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल, आलोक गोयल, अनिल बंसल, गोपाल जी गोयल ,सुरेश बंधु ,राजेश अमर ,दिनारा वालों से मुलाकात कर परिचय सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, एवं समस्त परिजनों, साथियों के साथ सम्मेलन में पधारने का अनुरोध किया।
अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा गुना पहुंचकर समाज बंधुओ से सौजन्य भेंट की 
शिवपुरी के अग्रवाल, वैश्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए समाज बंधु निरंतर तन, मन, धन से जी - जान से जुटे हुए हैं। हर वर्ग में अच्छे से अच्छा मिलान होकर संबंध हो सकें , इसलिए संबंधित अभिभावकों के घर-घर ,नगर- नगर तक परिचय पंजीयन फार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोहन मधुर, अशोक अग्रवाल ,कैलाश अग्रवाल ,आनंद कुमार ,लालाराम सिंघल गुना पहुंचे जहां तेलघानी चोराहा पर गुना के वरिष्ठ समाजसेवी गौरी शंकर गुप्ता द्वारा अपने साथियों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात गुना जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल दास जी अग्रवाल दाल मिल वालों की कोठी पर श्री राजेंद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल ,मयंक अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । अग्रवाल समाज गुना के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल जी से मुलाकात कर सम्मेलन की जानकारी दी जिन्होंने गुना के समस्त अग्रवाल बंधुओ तक पंजीयन फार्म पहुंचाने का आश्वासन दिया। तदुपरांत गुना खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्री राम नारायण गुप्ता जी से मिलकर सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी ।इसी दौरान गुना के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश अग्रवाल न्यू बृजेंद्र प्लाईवुड वालों से भी मुलाकात कर सम्मेलन की जानकारी दी। शिवपुरी से गुना पहुंचे दल के सदस्यों को जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सुप्रसिद्ध उद्योगपति कैंची बड़ी के संचालक अनिल जैन से सौजन्य भेंट की , जिन्होंने गुना जिले के साथ ही अन्य जिलों की जैन समितियां की भी विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराई एवं भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया । साथ ही अपने ' जी के जैन ' होटल पर शानदार स्वागत सत्कार किया । सम्मेलन समिति ने श्री अनिल जैन कैंची बीड़ी वालों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129