शिवपुरी।शहर भर मे नवरात्रि उत्सव उमंग और उत्साह के साथ तरह तरह के धार्मिक आयोजनो के माध्यम से मनाया जारहा है।
शंकर कालोनी मे चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा द्वारा सुहागिनों ने पैरो में महावर रचाओ प्रतियोगिता का रंगीन आकर्षक चुनरियाँ पहनकर, सोलह श्रंगार से अनोखे अंदाज मे सजधजकर सामूहिक गरबा नृत्य कर हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया।
इस मौके पर अतिथि द्वय राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा गीता नगरिया,एवं राष्ट्रीय मंत्री महिला सभा भारती खर्द ने प्रतिभागी महिलाओं में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयनित किया। चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा शोभा निगोती,,रेणु बरया,गीता मोर,ड्रेस कोड मे रानी अमर,सलोनी नीखरा, सीमा बिलैया, को गिफ्ट्स प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।मौजूद महिलाओं में रजनी बिलैया, निधि बडकुल, प्रीति सेठ,ज्योति पंसारी, रामदेवी बडकुल, आभा नीखरा,रश्मि बांगर,प्रीति पहारिया, राखी पहारिया, प्राची बांगर,मीना सेठ,सुमनबरसैया,सहित मातृशक्ति ने माता रानी के भजनों को गाकर, आरती उतारी ,प्रसाद वितरित कर चौरासी क्षैत्रीय मंत्री तरूणा नीखरा नेआभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें