शिवपुरी। मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पुलिस बल के शहीद वीर पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन, शिवपुरी में 21 अक्टूबर की सुबह आयोजित कार्यक्रम में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गईं। साथ ही शहीद जनों के परिजन को सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में शामिल बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम, जिप अध्यक्ष नेहा यादव, जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी एवं एसपी अमन सिंह राठौड़, asp संजीव मुले, sdop, कोतवाली टीआई रोहित दुबे, ट्रेफिक प्रभारी धन्यजय शर्मा आदि ने उनकी शहादत पर कहा कि 'आपके अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की गाथा सदैव हमें प्रेरणा देती रहेगी।'
कलेक्टर ने कहा कि हर साल उनकी वीरता और साहस के किस्सों को मन में याद करके श्रद्धांजलि दी जाती है, साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया जाता है, जिससे उन्हें अकेले होने का एहसास न हो। हम उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं।जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद सोनी ने भी अपने विचार रखे।
एसपी अमन सिंह ने कहा कि आज मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पुलिस बल के शहीद वीर पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है, हर साल हम आज ही के दिन उनको याद करते हैं।
21 अक्टूबर को क्या मनाया जाता है?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें