
#धमाका धर्म : अखण्ड ज्योत एवं कन्या पूजन कार्यक्रम माँ बीसभुजी दरबार में बड़ी धूमधाम से हुआ संपन्न
शिवपुरी। अखण्ड ज्योत एवं कन्या पूजन कार्यक्रम माँ बीसभुजी दरबार में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। शिवपुरी स्थित विजय नगर स्थित माँ बीसभुजी दरबार की ओर से शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी की सभी भक्तों को बहुत शुभकामनाएं। माँ बीसभुजी का दरबार हर वर्ष की भांति बहुत ही सुंदर सजा है। माँ के दरवार में अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर रहे है। बीसभुजी देवी माँ के दरबार मे दर्शन कर मात्र चार अगरबत्ती लगाने मात्र से ही सभी प्रकार के मनोकामना पूरी हो जाती है। यही कारण है की मां के दरबार की ख्याति देश-विदेश तक फैली हुई है। मंगलवार व शनिवार को माँ बीसभुजी का दरबार शिवपुरी के विजयनगर में विगत कई वर्षों से लगता है जिसमें आये हुए सभी भक्तों की मनोकामनाओं पूर्ण होती हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें