सार : ऐशियन वूमेन्स बैंचप्रेस चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता शिवपुरी की बेटी कुमारी भावना शर्मा ने कॉमनवेल्थ वूमेनन्स बैंचप्रेस चैम्पियनशीप 2024, साउथ अफ्रीका में एक बार फिर रचा इतिहास अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर जीता गोल्ड मेडल
शिवपुरी। ऐशियन वूमेन्स बैंचप्रेस चैम्पियनशिप 2024, क्रिग्रिस्तान में कांस्य पदक विजेता शिवपुरी जिले की बेटी कु. भावना शर्मा ने कॉमनवेल्थ वूमेनन्स बैंचप्रेस चैम्पियनशीप 2024, साउथ अफ्रीका में जो दिनांक 4 से 9 अक्टूबर 2024 तक होगी में भारत का प्रतिनिधित्व कर सीनियर ओपन वर्ग 84+ कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया। कुमारी भावना शर्मा श्री नवल किशोर शर्मा की पुत्री है, जो उपवनक्षेत्रपाल के पद पर पोहरी में पदस्थ हैं। कुमारी भावना शर्मा वन विद्यालय शिवपुरी जिम में तैयारी कर रही थी। इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम आने पर कु. भावना शर्मा का चयन नेशनल इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप जो 22 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक बेंगलुरु में आयोजित हुई थी, के लिए हुआ, जिसमें पोहरी के शिवपुरी जिले की बेटी कुमारी भावना शर्मा द्वारा 105 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया था, जिसके आधार पर उनका चयन एशियन वूमेन इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 किग्रिस्तान में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी आधार पर इनका चयन कॉमनवेल्थ बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 जो 4 अक्टूबर 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक साउथ अफ्रीका सनसिटी के लिए हुआ है और उन्होंने वहां गोल्ड मेडल जीता। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक श्री संजीव ढींगरा जी, अध्यक्ष श्री सचिन शिवहरे, सचिव श्री अभय प्रताप सिंह चौहान , गुरुजी श्री मल्हारराव नेवासकर एवं पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सदस्य श्री अखिलेश चतुर्वेदी. श्री राजेंद्र सिंह शाह. श्री बलकाराम परिहार. श्री चंद्रभान सिंह गुर्जर. श्री मनोज कुमार सरवैया गुना से, श्री मुकेश पटेलिया गुना से, श्रीमती संतोषी पाल. श्री प्रशांत धाकड़. प्रिया. हेमा. राहुल. शांतनु, वैष्णवी एवं शिवम ने कुमारी भावना शर्मा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यह शिवपुरी जिले के लिये बडे ही गर्व की बात है। खिलाड़ी देश व समाज की शान है। ये देश के लिए खेलते हैं और पदक लाकर अपने देश, अपने राष्ट्र का गौरव बड़ाते हैं। इसलिए समाज एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भी खिलाड़ियों की मदद के लिए एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। ये जानकारी अभय प्रताप सिंह चौहान, सचिव, जिला पॉवरलिफ्टिंग ऐसोसिएशन शिवपुरी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें