
#धमाका न्यूज़ : नशे में टुन्न 'आबकारी आरक्षक', 'शराब की दुकान पर' 'रिवाल्वर' निकालकर बोला, ये है 'लाइटर' मेरा इससे उड़ा दूंगा, उठाकर ले गईं पुलिस
शिवपुरी। शहर के वायपास स्थित शराब की दुकान पर सोमवार की दोपहर एक वर्दीधारी ने जमकर धमाल किया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नशे में टुन्न वर्दी पहने आरक्षक ने दुकान संचालक पर रिवाल्वर भी तान दी फिर जमीन पर गिर पड़ा, ज़ब उठाया तो बोला हमको मुफ्त मिलती है शराब और फिर हाथ में रिवाल्वर लेकर बोला ये मेरा लाइटर है इससे तुझे उड़ा दूंगा। ज़ब दुकान पर भीड़ लगने लगी तब पुलिस बुलाकर उसे भेज दिया। कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने बताया कि सुचना पर पुलिस मोके पर गईं। उसे लेकर आई वह आबकारी विभाग का आरक्षक है, जिसका मेडिकल कराकर सख्त हिदायत दे दी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें