
#धमाका न्यूज़ : प्रो. एस.सी. चौबे बने सतनवाड़ा शिवपुरी यूआईटी के संचालक
भोपाल। माननीय कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल ने प्रो. एस.सी. चौबे, (प्राध्यापक, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, यूआईटी-रागांप्रौवि, भोपाल) को विश्वविद्यालय के वर्तमान व पूर्व में प्रदत्त समस्त कर्तव्यों (राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 समन्वयक, विश्वविद्यालय परिसर में स्थित नॉलेज रिसर्च सेन्टर की समस्त प्रयोगशालाओं के प्रभारी, टेक्यूप-II/III एवं अन्य प्रभार) को यथावत् रखते हुए आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से संचालक यूआईटी शिवपुरी का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया है। बता दें की प्रो राकेश सिंघई जी के देवी अहिल्याबाई विवि इंदौर के कुलपति बनने के बाद रिक्त हुए पद पर प्रो चौबे की नियुक्ति हुई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें