शिवपुरी। कायस्थ समाज की अग्रणी समाज सेवा समिति द्वारा विगत दिवस श्री जगमोहन श्रीवास्तव के निवास पर आयोजित बैठक में समिति के सभी पदाधिकारीगण द्वारा सर्वसम्मति से श्री मधुर श्रीवास्तव को श्री चित्रांश समाज कल्याण समिति का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।बैठक में शिवपुरी नगर में कायस्थ समाज की एकता और आपसी सामंजस्य से कार्य करने को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से समिति के सचिव श्री के. बी. श्रीवास्तव बाबूजी द्वारा एक प्रस्ताव रखा जिस पर चर्चा करते हुए शिवपुरी नगर हेतु जिला संयोजक के साथ कार्य करने हेतु नगर अध्यक्ष पद के गठन का सुझाव दिया जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की इसी क्रम में समाज सेवा कार्य में आगे रहने वाले एवम वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार प्रोटेक्शन संगठन के प्रांतीय सदस्य एवं प्रभारी जिला कार्यकारिणी श्री मधुर श्रीवास्तव को श्री चित्रांश समाज कल्याण समिति का नगर अध्यक्ष पद का दायित्व सौपा जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके पश्चात चित्रांश समाज कल्याण समिति के जिला सह संयोजक श्री विष्णु श्रीवास्तव जी कि उपस्थिति में श्री मधुर श्रीवास्तव का समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सूरज सक्सेना एवं सचिव श्री के. वी. श्रीवास्तव जी के द्वारा माला पहनाकर उन्हें नगर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा।समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सूरज सक्सेना एवम् समिति के कोषाध्यक्ष श्री जगमोहन श्रीवास्तव ने मधुर श्रीवास्तव के नगर अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कायस्थ समाज को अपने शहर में गतिशीलता प्रदान करने एवम समाज सेवा को निस्वार्थ भाव से करने मे वे सदेव आगे रहेंगे तथा समाज के सभी सदस्य को साथ लेकर चलेंगे जिससे समाज का सर्वांगीण विकास होगा।बैठक में प्रमुख रूप से समति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव , रुपेश श्रीवास्तव,भरत श्रीवास्तव ,आशीष सक्सेना, चिराग खरे,दुष्यंत माथुर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें