शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह द्वारा त्योहारों में भीड़भाड़ के चलते शहर एवं अंचल के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारियों को खास निर्देश दिए हैं। उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के इलाकों में पैदल भ्रमण करते हुए व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था चौकस होने के लिये आश्वस्त करने के निर्देश दिए थे जिसे लेकर जिले भर की पुलिस सक्रिय दिखी और बाजार में भृमण करने निकली। खास बात ये रही की खुद एसपी अमन सिंह, asp संजीव मुले और टीम शहर के सदर बाजार, कोर्ट रोड, माधव चौक पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की उन्हें आस्वस्त किया कि पुलिस चौकस है आप आराम से व्यापार कीजिये। एसपी के नवाचार कि शहर भर में चर्चा हो रहीं है। व्यवसाई खुश हैं कि उन्हें एसपी राजेश चंदेल कि तरह एक अच्छे एसपी मिले हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा त्योहारों मे भीड़भाड़ के चलते जिले मे शांति एवं सुरक्षा व्यस्था बनाये रखने के लिये समस्त एसडीएपी एवं थाना प्रभारियों के निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे एवं बजारों मे भ्रमण करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारिओं को आदेशित किया है कि इस समय बाजारों मे वहुत अधिक लोग खरीदारी करने के आते हैं एवं लेन देन भी बहुत होता है जिसमे आसामाजिक तत्वों को मौका मिलता है और घटना के घटित होने की आशंका रहती है, किसी प्रकार की अप्रीय घटना घटित न हो इसके लिये बाजारों मे पुलिस व्यवस्था लगाकर भ्रमण करें एवं बाजार के व्यपारियो, दुकानदारों से बातचीत करें और अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसपर तुरंत कार्यवाही करेंगे । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहते हुये ड्युटी करने एवं सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।
एसपी निकले तो यें रहे साथ
आज दिनांक 29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल व उनके बल के साथ शहर के बाजार मे भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के इस पैदल भ्रमण से भीड़भाड़ भरे बाजारों मे पुलिस की मौजूदगी रही व आसामाजिक तत्वों को चैताया गया है कि किसी भी प्रकार घटना न करें नहीं तो पुलिस की कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा ।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर के व्यपारियों एवं दुकानदारों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं को सुना । पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के व्यपारियों एवं दुकानदारों को त्योहारों मे किसी बात की चिंता किये बिना अपना काम ईमानदारी से करने के लिये कहा । पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया है एवं दुकानदारों के अच्छी पुलिसिंग व सुरक्षित माहोल देने के लिये अश्वस्त किया है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें